Raghav Chadha Parineeti Chopra: शादी की खबरों के बीच एक साथ दिखे राघव और परिणीति, फोटोज वायरल

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding News: पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही है कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आप (AAP) पार्टी के लीडर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को डेट कर रही हैं. परिणीति और राघव ने इस बारे में कोई बात नहीं की थी लेकिन अब इन दोनों को, शादी की खबरों के बीच एक साथ स्पॉट किया गया है. राघव और परिणीति मुंबई एयरपोर्ट पे एक साथ लैंड किये हैं और फिर साथ ही बाहर भी निकले हैं. जल्द शादी करने वाले इस सेलिब्रिटी कपल की लेटेस्ट फोटोज पर डालें एक नजर...

1/5

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

parineeti chopra raghav chadhaparineeti chopra raghav chadha

अगर आप अब तक इस बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप लीडर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ जल्द सात फेरे ले सकती हैं.  

2/5

पहली बार ऐसे नजर आए थे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा

raghav chadha parineeti chopra spotted raghav chadha parineeti chopra spotted

बता दें कि कुछ समय पहले, मुंबई के एक रेस्टोरेंट से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (parineeti chopra raghav chadha) को एक साथ बाहरनिकलते हुए स्पॉट किया गया था जिसके बाद से इन दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ने लगी थीं.

3/5

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की लव सटोरी

parineeti chopra raghav chadha love storyparineeti chopra raghav chadha love story

परिनीति और राघव एक साथ पढ़ते थे लेकिन इनकी लव सटोरी इतनी पुरानी नहीं है. दोनों हाल ही में पंजाब में मिले और यहीं से इनके बीच प्यार हो गया. 

4/5

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा करने वाले हैं सगाई?

बता दें कि परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा ने हाल ही में कहा है कि अभी परिणीति और राघव के रिश्ते पर केंट करना ठीक नहीं है, ये जल्दबाजी हो सकती है. दोनों को फिलहाल समय देना चाहिए.

5/5

शादी की खबरों पर परिणीति का रिएक्शन

कुछ समय पहले भी परिणीति एयरपोर्ट पर नजर आई थीं, लेकिन अकेले. इस समय जब पैपराजी ने उनसे शादी के बारे में पूछा था तो उन्होंने सिर्फ मुस्कुराकर बात को टाल दिया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link