Mukesh Ambani Family: दादा-दादी संग अपने भाई-बहन से मिलने पहुंचे Prithvi, Isha Ambani के घर पहुंचा पूरा परिवार

Isha Ambani Kids: ईशा अंबानी और आनंद पिरामल के लिए, उन्हीं के घर में एक खास पार्टी रखी गई है जहां कई लोग पहुंचे हैं. इस पार्टी के लिए मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ ईशा के घर पहुंचे हैं और वहां की फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि कुछ देर पहले ही ईशा अंबानी को अपने जुड़वा बच्चों, आदिया और कृष्णा के साथ अपने घर पर स्पॉट किया गया था. फोटोज पर आप भी एक नजर डालें...

1/5

ईशा अंबानी-आनंद पिरामल के लिए खास वेलकम बैश

isha ambani anand piramal welcome bashisha ambani anand piramal welcome bash

खबरों की मानें तो ईशा अंबानी और आनंद पिरामल (Isha Ambani Anand Piramal) के लिए, उनके ही घर में एक खास वेलकम बैश रखा गया है जिसमें उनके परिवारों के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियां पहुंची हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पोते पृथ्वी अंबानी (Prithvi Ambani) की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया है.

2/5

अपने परिवार के साथ ईशा अंबानी के घर पहुंचे पृथ्वी अंबानी

prithvi ambani with familyprithvi ambani with family

इस फोटो में आप देख सकते हैं कि ईशा अंबानी के घर पर उनके परिवार के सदस्य- मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), नीता अंबानी (Nita Ambani), आकाश अंबानी (Aakash Ambani), श्लोका मेहता (Shloka Mehta) और पृथ्वी अंबानी (Prithvi Ambani) पहुंचे हैं.

3/5

ईशा अंबानी के ट्विन्स से मिलने पहुंचे बड़े भाई पृथ्वी

isha ambani twins isha ambani twins

जैसा कि हमने आपको बताया, कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें ईशा अंबानी अपने दोनों बच्चों, आदिया और कृष्णा के साथ स्पॉट की गई थीं. अब, पृथ्वी अंबानी अपने भाई-बहन से मिलने पहुंचे हैं. 

4/5

अनंत अंबानी के बिना पार्टी में पहुंचीं राधिका मर्चेंट

बता दें कि ईशा अंबानी की इस पार्टी में उनके भाई अनंत अंबानी नजर नहीं आए हैं लेकिन उनकी होने वाली पत्नी, राधिका मर्चेंट एक बेहद खूबसूरत अंदाज में पहुंची हैं. 

5/5

कोकिलाबेन अंबानी भी आईं नजर

ईशा अंबानी-आनंद पिरामल की इस पार्टी में ईशा की दादी, कोकिलाबेन अंबानी भी पहुंची हैं और यहां वो अपने पोते आकाश अंबानी के साथ नजर आ रही हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link