Reema Sen: `गैंग्स ऑफ वासेपुर` की इस हीरोइन को नहीं पहचान पाएंगे आप, बदल गया है इतना लुक! फोटो वायरल

Gangs of Wasseypur Actress: `गैंग्स ऑफ वासेपुर` की एक्ट्रेस रीमा सेन (Reema Sen) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. रीमा सेन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें एक्ट्रेस ग्रीन कलर की ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहने दिख रही हैं. इन फोटोज को देख एक्ट्रेस के फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं.

प्राची टंडन Feb 28, 2023, 10:06 AM IST
1/5

Reema Sen New photos on InstagramReema Sen New photos on Instagram

रीमा सेन (Reema Sen) के 41 की उम्र में भी अपनी बोल्डनेस के चर्चे चारों तरफ चलते हैं. रीमा सेन ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज बाजपेयी के साथ जमकर बोल्ड सीन्स फिल्माए थे जिसके बाद एक्ट्रेस खूब सुर्खियों में आ गई थीं. 

2/5

Reema Sen green dress picsReema Sen green dress pics

हाल ही में रीमा सेन (Reema Sen) की कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें एक्ट्रेस ग्रीन कलर की बोल्ड ऑफ शॉल्डर ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की इन फोटोज को देख नेटीजन्स हैरान रह गए हैं कि क्या यह सच में वही रीमा सेन हैं. 

3/5

Reema Sen bold pics in off shoulder dressReema Sen bold pics in off shoulder dress

रीमा सेन (Reema Sen) ऐसे तो अपनी अदाकारी के साथ-साथ बोल्डनेस के लिए भी खूब पहचानी जाती हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि रीमासेन एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बड़ी बेटी हैं. 

4/5

रीमा सेन (Reema Sen) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने फरदीन खान के साथ फिल्म हम हो गए आपके से बॉलीवुड डेब्यू किया था. रीमा सेन ने बॉलीवुड में आने से पहले कई साउथ फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया था. 

5/5

रीमा सेन ने हम हो गए आपके के बाद जाल, मालामाल वीकली और सनी देओल की फिल्म जाल द ट्रैप में भी काम किया है. बता दें, रीमा सेन ने साल 2012 में दिल्ली के एक फेमस होटलियर शिवकरण सिंह से शादी की थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link