कम उम्र में ही विधवा हो गईं ये एक्ट्रेसेस, एक के पति ने लगा ली फांसी तो एक ने शादी के 11वें दिन मार ली खुद को गोली!

Bollywood Actresses who become widow at an early age: बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने जीवन साथी की मौत अपनी आंखों के सामने देखी. इससे चौंकाने वाली बात ये है कि इन एक्ट्रेसेस को कम उम्र में ही विधवा होने का गम झेलना पड़ा. आइए नजर डालते हैं कौन हैं ये अभिनेत्रियां...

1/6

विजेयता पंडित के पति की कैंसर से हुई मौत

विजेयता 80 के दशक की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं.उन्होंने 1990 में संगीतकार आदेश श्रीवास्तव से दूसरी शादी की थी.2010 में आदेश को मल्टीपल मायलोमा का पता चला और 2015 में दुनिया उन्होंने को अलविदा कह दिया.आदेश के निधन के समय विजयता सिर्फ 48 साल की थीं.

2/6

रेखा के पति ने की आत्महत्या

रेखा ने अप्रैल 1990 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली थी.शादी के कुछ महीने बाद ही अक्टूबर 1990 में मुकेश ने रेखा के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.उनकी शादी को सिर्फ 6 महीने ही हुए थे और उस वक्त रेखा 36 साल की थीं.

3/6

लीना चंदावरकर दो बार हुईं विधवा

लीना ने 25 साल की उम्र में फिल्में छोड़ बिजनेसमैन सिद्धार्थ बंदोदकर से शादी कर ली.अपनी शादी के 11 दिनों के बाद, सिद्धार्थ ने खुद को एक रिवाल्वर से गोली मार ली और उनकी मृत्यु हो गई, जिससे लीना 25 साल की उम्र में विधवा हो गई.इसके बाद 20 साल की उम्र के अंतर के बावजूद किशोर कुमार की चौथी पत्नी बनीं.शादी के साढ़े सात साल बाद किशोर कुमार का 1987 में निधन हो गया जिससे लीना 37 साल की उम्र में एक बार फिर विधवा हो गईं.

4/6

मंदिरा पर टूटा था दुखों का पहाड़

मंदिरा बेदी ने 1999 में फिल्म निर्माता राज कौशल से शादी की थी.मंदिरा को अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका 2021 में लगा जब 30 जून, 2021 को कार्डियक अरेस्ट से उनके पति राज का निधन हो गया.मंदिरा 49 साल की थीं जब राज का निधन हुआ.

5/6

शांतिप्रिया के पति भी चल बसे

शांतिप्रिया ने फिल्म सौगंध में काम किया था. उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ रे से 1999 में शादी की. 2004 में, कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित सिद्धार्थ ने अंतिम सांस ली. शांतिप्रिया 35 साल की थीं जब वह विधवा हो गईं.

 

6/6

कहकशां पटेल भी हुईं अकेली

पूर्व अभिनेत्री कहकशां पटेल ने पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के हेड आरिफ पटेल से शादी की थी.जुलाई 2019 में, 47 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से आरिफ का निधन हो गया.आरिफ के निधन के बाद, कहकशां अपने बच्चों की अकेले देखभाल कर रही हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link