Republic Day Songs: देशभक्ति पर आधारित हैं ये 5 एवरग्रीन गाने, सुनकर आप भी कहेंगे `जय हिंद`
हर बार भारत देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाता है. इस बार भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दिन गली-मोहल्ले हर जगह पर झांकियां और तिरंगा फहराया जाता है. 26 जनवरी को हर जगह देशभक्ति की धूम मची रहती है. देश में जश्न का माहौल देखने को मिलता है. इस दिन राजपथ पर परेड की जाती है और पीएम शहीदों को श्रद्धांजलि भी देते हैं. इस दिन आप कुछ देशभक्ति के गानों को सुनकर सैनिकों को याद कर सकते हैं.
तेरी मिट्टी
हर जगह पर 26 जनवरी के दिन जगह-जगह पर घूम मची रहती है. जगह-जगह झांकियां, देशभक्ति के प्रोग्राम देखने को मिल जाते हैं. अपना प्यारा तिरंगा भी फहराया जाता है. इन दिन भारत अपने देश के शहीदों को याद करके श्रद्धांजलि देते हैं. आप इस दिन पर देशभक्ति के कुछ गानों को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. आप "तेरी मिट्टी" गाना जो की फिल्म केसरी का है. ये फिल्म 21 मार्च 2019 को आई थी.
वंदे मातरम
"वंदे मातरम" जो की बेहद ही खास गाना है. इस गाने को लोग सुनना काफी पसंद करते हैं. हर जगह-जगह पर इस गाने को लगाया जाता है. इस गाने को सुनकर लोग शहीदों को याद करते हैं. कि कैसे देश के लिए मर मिट गए थे. आप इस एवरग्रीन गाने को अपने गाने में शामिल कर सकते हैं. इस गाने को सुनकर हर कोई 'जय हिंद' करने लगता है. हर जगह-जगह पर ये गाना आज के दिन लगाया जाता है.
मेरे देश की धरती
"मेरे देश की धरती" ये गाना और ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आती है और लोग इसे बार-बार देखना काफी पसंद करते हैं. आपको बता दें देशभक्ति के इस गाने को महेंद्र कपूर ने गाया था. अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई गाना सुन रहे हैं तो इस गाने को आपको जरूर अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करना चाहिए. इस गाने के बोल को गुलशन बावरा ने लिखा था. इस फिल्म का नाम उपकार है जो साल 1967 में आई थी.
ऐ मेरे वतन के लोगों
"ऐ मेरे वतन के लोगों" इस गाने को सुनकर लोगों की आंखों काफी नम हो जाती है. ये गाना लोगों की हमेशा से ही पहली पसंद रहा है. लोगों को ये गाना सुनना काफी पसंद आता है. इस खूबसूरत से गाने को दिग्गज गायिका दिवंगत लता मंगेशकर जी ने अपनी मधुर आवाज में गाया था. सरहद पर शहीद होने वाले हमारे जवानों के लिए ये गाना है. आप उन जवानों को याद करके ये गाना सुन सकते हैं.
ऐ वतन तेरे लिए
"ऐ वतन तेरे लिए" ये गाना लोगों के दिलों में बसा हुआ है और इस गाने को लोग सुनना काफी पसंद करते हैं. ये फिल्म कर्मा को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में दिलीप कुमार और नूतन ने अपने किरदार को बेहतर तरीके से निभाया हुआ है. गाने के बोल देश के प्रति प्रेम को साफ-साफ दिखाते हैं.