इस अभिनेत्री का माथा था चौड़ा फिर अपनाया ऐसा हेयरस्टाइल जो बन गया इनकी पहचान, आज भी लड़कियां खूब कराती हैं ‘साधना कट’

Sadhna Cut Hairstyle: हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं जिनका स्टाइल ही उनकी पहचान बन चुका है. किसी की साड़ी का स्टाइल खूब चमका तो किसी का हेयरस्टाइल खूब चर्चा में रहा. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थीं साधना जिनके नाम से एक हेयरकट आज भी खूब मशहूर है.

1/5

अभिनेत्री साधना अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस रहीं हैं जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया तो उनके गाने भी लोगों की जुबां पर आज तक कायम है. एक मुसाफिर एक हसीना, मेरा साया, मेरे महबूब, वक्त और आरजू उनकी शानदार फिल्मों में शामिल हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)

2/5

साधना की फिल्म और गानों के अलावा उनकी एक और चीज़ काफी फेमस हुई वो था उनका हेयरस्टाइल जिसे उन्हीं के नाम से जाना जाता है. आज भी साधना कट हेयरस्टाइल को लड़कियां खूब पसंद करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हेयरकट एक्ट्रेस को मजबूरी में करना पड़ा था. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/5

दरअसल, एक्ट्रेस साधना का माथा काफी चौड़ा था लिहाजा जब उन्होंने हिंदी सिनेमा में एंट्री ली तो फिल्म लव इन शिमला के निर्देशक आर के नय्यर ने उन्हें सुझाव दिया कि उनका माथा चौड़ा है ऐसे में अगर वो अपने माथे पर कुछ जुल्फें रखेंगीं तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी. (फोटो – सोशल मीडिया)

4/5

तब उन्हें हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न के हेयरस्टाइल के इंस्पायर होकर एक नया लुक दिया गया जो उन पर खूब फबा. वहीं जब इस हेयरस्टाइल में साधना को लोगों ने देखा तो हर किसी को उनका ये स्टाइल पसंद आ गया और हर ओर इसके चर्चे भी होने लगे. देखते ही देखते ये ट्रेंड में आ गया और स्टाइल बन गया. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/5

खास बात ये थी कि इस हेयरकट का नाम ही ‘साधना कट’ रख दिया गया था. जिसे आज के दौर की लड़कियां भी खूब पसंद करती हैं और शौक से साधना कट हेयरस्टाइल कराती हैं. एक्ट्रेस साधना आज दुनिया में नहीं हैं लेकिन ये हेयरस्टाइल उनकी पहचान है जिसके जरिए वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी. (फोटो – सोशल मीडिया)    

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link