चार साल से बेरोजगार है ये एक्ट्रेस, बढ़ीं बीमारियां; खराब हो रही है माली हालत
कोरोना काल में हर कोई प्रभावित हुआ. आम हो या खास इस कोरोना वायरस के चलते सबको परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बीच टीवी एक्ट्रेस ने अपनी एक दुखभरी कहानी बताई कि किस तरह से उनकी माली हालत इस लॉकडाउन में खराब होती चली गई.
शगुफ्ता अली को नहीं मिल रहा काम
कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) का हाल भी खराब हो गया है. लॉकडाउन में उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है. उनकी माली हालत खराब हो गई है और उनकी बीमारियां बढ़ती जा रही हैं.
20 सालों से हैं बीमार
शगुफ्ता (Shagufta Ali) ने स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान कहा कि- मैं पिछले 20 साल से बीमार हूं. मगर उस समय मैं यंग थी तो हैंडल कर लेती थी. मुझे तीसरी स्टेज का कैंसर था और उससे लड़कर मैंने सर्वाइव किया. मैं पहली बार मीडिया के सामने इस बारे में बात कर रही हूं. सिर्फ मेरे कुछ खास दोस्तों के अलावा मैंने ये बात किसी से नहीं बताई थी.
ब्रेस्ट कैंसर भी था
शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) ने आगे कहा कि मुझे लंप को हटाने के लिए मेजर सर्जरी का सामना करना पड़ा. मैंने केमोथैरेपी कराई. मैं अपने काम के प्रति काफी डेडिकेटेड थी. मैंने सर्जरी के 17 दिन बाद भी शूटिंग की थी. उस दौरान मुझे चोट भी आई थी.
हो चुका है भयानक एक्सीडेंट
जीवन की परेशानियों के बारे में शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) ने बताया कि मैंने एक्सिटेंड का भी सामना किया है. मेरा पैर टूट गया था. इसके बाद जब मैं अपने पिता से मिलने जा रही थी उस दौरान मेरा एक और भयानक एक्सिडेंट हुआ था. मेरी हड्डी दो भाग में बंट गई थी और मुझे स्टील रॉड की मदद लेनी पड़ी थी. आज भी मेरे पास वो स्टील रॉड है. मगर इन सभी चुनौतियों का सामना कर मैंने अपने काम पर कभी कोईं आंच ना आने दी. इसके अलावा मुझे डायबिटीज भी हो गई थी.
कम हो रही है आंखों की रोशनी
मैंने अपने जीवन के शुरुआत से ही काफी दिक्कतों का सामना किया और बीमार रही इसलिए अब जब मैं 54 साल की हो गई हूं तो मेरी तबीयत बिगड़ती जा रही है. शुगर की वजह से मेरे पैर पर बुरा असर पड़ा है. स्ट्रेस की वजह से मेरा शुगर लेवल बढ़ गया था. अब मेरी आंखों पर असर पड़ रहा है और मुझे इसका इलाज भी कराना है.
चार साल से नहीं मिल रहा काम
शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) ने कहा- पिछले 4 साल से उनके पास कई सारे ऐसे ऑफर आए जो हाथ लगते-लगते रह गए. मैंने इस बीच सिर्फ एक फिल्म की वो भी पूरी नहीं हो सकी.