Splitsvilla 14 Hot Contestant: इस हसीना को देख हो जाएंगे दीवाने, स्टाइलिश लुक, किलर पोज से उड़ाया दिन का चैन, रातों की नींद
Sakshi Dwivedi Bold Pics: स्पलिट्सविला 14 की शुरुआत हो गई है और इस बार हसीनाओं की बोल्डनेस हर किसी के होश उड़ा रही है. इस बीच शो की सबसे हॉट एंड बोल्ड कंटेस्टेंट साक्षी द्विवेदी का अंदाज देख आपके भी दिन का चैन और रातों की नींद उड़ जाएगी.
स्पलिट्सविला सीजन 14 का आगाज हो चुका है और एक बार फिर अपने कंटेस्टेंट को लेकर ये सुर्खियां बंटोर रहा है. शो में उर्फी जावेद की एंट्री ने पहले ही सारी लाइमलाइट बंटोर ली थी और अब शो की हसीनाएं अपने बोल्ड अंदाज से चर्चा में हैं. खासतौर से साक्षी द्विवेद अपने लुक्स और तेवरों को लेकर हेडलाइंस में बनी हैं.
साक्षी द्विवेदी को स्पलिट्सविला 14 की सबसे हॉट एंड बोल्ड कंटेस्टेंट बताया जा रहा है और इसका सबूत है उनका इंस्टाग्राम जहां हसीना अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस के दिन का चैन और रातों की नींद उड़ा रही हैं. अदा और अंदाज दोनों ही कमाल है साक्षी का.
साक्षी द्विवेदी काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं और अपने बिकिनी लुक्स से हर किसी को खूब को अपना दीवाना बना देती हैं. समंदर किनारे पहुंचकर हसीना और और हसीन लगने लगती हैं. यही वजह है कि शो में हर कोई उनका दीवाना नजर आ रहा हैं.
स्टाइल की दीवानी साक्षी टैटू की भी शौकीन हैं उन्होंने अपने हाथ पर टैटू बनवाया है जिसे वो अक्सर फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आती हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी इन्हीं तस्वीरों को शेयर कर साक्षी दिलों में हलचल सी मचा देती हैं. यही वजह है कि पोस्ट होते ही उनकी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा जाती हैं.
अपने हुस्न, स्टाइल और अदाओं को लेकर ही नहीं बल्कि साक्षी शो में अपने तेवरों को लेकर भी खासी चर्चा में हैं. शो के पहले हफ्ते में ही वो उर्फी जावेद से भिड़ती हुई दिखी थीं. वहीं उर्फी ने भी अपने ही अंदाज से उनकी बोलती बंद कर दी.