Alia Bhatt Bold Photos: बेटी के जन्म के बाद सामने आईं नई `मम्मी` की बेहद बोल्ड तस्वीरें! कंधे से टॉप सरकाकर आलिया ने...

Alia Bhatt Bold after Daughter Delivery: आलिया भट्ट, जिन्होंने इस साल अप्रैल में एक्टर रणबीर कपूर से शादी (Alia Ranbir Wedding) की थी, 6 नवंबर को एक प्यारी सी लड़की (Ranbir Alia Daughter) की मां बनीं. डिलीवरी के लगभग एक महीने बाद, नई `मम्मी` की कुछ बेहद बोल्ड तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें एक्ट्रेस ने बोल्डनेस की हदें पार कर दी हैं. आलिया भट्ट किसी फोटो में सैटिन ड्रेस पहनकर सेक्सी पोज में लेटी हुई हैं तो किसी फोटो में कंधे से अपना टॉप सरकाकर...

1/5

आलिया की ये फोटो काफी बोल्ड है और इसमें एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही हैं. आप देख सकते हैं कि आलिया ने एक सैटिन ड्रेस पहनकर, जमीन पर लेटकर एक हॉट पोज दिया है. नई 'मम्मी' ने अपनी ड्रेस को एक ओवरकोट के साथ पेयर किया है और उनके चेहरे पर धूप भी पड़ रही है.

2/5

रणबीर कपूर की पत्नी की यह फोटो भी काफी ज्यादा बोल्ड है. आप देख सकते हैं कि आलिया ने इस फोटो में वैसे तो पूरे कपड़े पहने हुए हैं लेकिन एक तरफ के बाल हटाकर, आलिया ने जो अपना ऑरेंज स्वेटर कंधे से सरकाया है, उसपर फैन्स का दिल आ गया है. 

3/5

आलिया का यह लुक भी बहुत सुंदर है. स्ट्रैपलेस ब्लैक ड्रेस में आलिया ने अपने बोल्ड लुक को अपनी ग्रेसफुल अदाओं से और खूबसूरत बना दिया है. 

4/5

कपूर खानदान की बहू की इस तस्वीर को नए फोटोशूट की सबसे बोल्ड फोटो भी कहा जा सकता है. आलिया ने जब इस क्लोजअप फोटो में अपने सवेटर को कंधे से सरकाया है तो सभी का ध्यान इस बात कर फीय है कि एक्ट्रेस इस लुक के लिए ब्रालेस हैं. 

5/5

यह तस्वीर फोटोशूट की तो नहीं है लेकिन इसे आलिया ने मां बनने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. बता दें कि यह ऊपर जिन तस्वीरों को आपने देखा, वो एक मैगजीन के इंटरव्यू के साथ रिलीज की गई हैं और ये इंटरव्यू आलिया की डिलीवरी के काफी पहले लिया गया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link