Sushmita Sen: आर्या के स्टाइल और स्वैग ने लूटा चैन, दिलों की रानी बनकर निकली ये हसीना

Sushmita Sen: आर्या के स्टाइल और स्वैग ने लूटा चैन, दिलों की रानी बनकर निकली ये हसीना

पूजा चौधरी May 07, 2023, 22:27 PM IST
1/5

सुष्मिता की अदाओं का जलवा

सुष्मिता सेन का अंदाज इंडस्ट्री की सभी एक्ट्रेस से बिल्कुल निराला है. शांत चेहरा और तूफान मचाती आंखें. सुष्मिता में कोई तो ऐसी बात है जो उन्हें भीड़ में सबसे अलग बनाती हैं और इसी वजह से सुष्मिता बिन बोले ही काफी कुछ कह जाती हैं.

2/5

फिर चलाया स्टाइल का जादू

सुष्मिता को कुछ भी कहने की जरूरत ही नहीं. उनका अंदाज सब कुछ कह जाता है. एक बार फिर हसीना ऐसे ही स्वैग और स्टाइल में दिखीं कि चाहकर भी उनसे नजरें नहीं हटा पाएंगे आप. ऑल इन ब्लैक पैंट सूट में सुष्मिता काफी शानदार लगीं.

3/5

ऑल इन ब्लैक लुक में ढाया कहर

रविवार की शाम बेटी के साथ आउटिंग पर निकलीं सुष्मिता को इसी अंदाज में स्पॉट किया गया जहां सुष्मिता ने पैपराजी को दिल खोलकर पोज दिए और अपने आर्या वाले अंदाज से दिल चुरा लिया. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें दिलों की रानी कह डाला.

4/5

एक महीने पहले हुई थी हार्ट सर्जरी

एक महीने पहले ही सुष्मिता की हार्ट सर्जरी हुई है लेकिन उनका जज्बा देखते ही बन रहा है. वो ना सिर्फ स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट होती हैं बल्कि जमकर शूटिंग भी कर रही हैं. आने वाले समय में आर्या 3 ही नहीं बल्कि सुष्मिता के कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप हैं.

5/5

सुष्मिता चुरा लेती हैं सारी लाइमलाइट

सुष्मिता सेन का ऑरा ही ऐसा है कि ये हसीना सारी लाइमलाइट ही चुरा ले जाती हैं. उनका चलने से लेकर बोलने तक का अंदाज लोगों को अपना दीवाना बना देत है.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link