Short-lived romances: सुष्मिता-ललित से सारा-कार्तिक तक, इनके प्यार के हुए बड़े चर्चे मगर कुछ ही दिनों में तोड़ दी सारी कस्में

Bollywood short Affairs: बॉलीवुड सिर्फ ऑनस्क्रीन रोमांस के लिए ही फेमस नहीं है बल्कि यहां कैमरे के पीछे भी बहुत कुछ चल रहा होता है. अक्सर स्टार्स को अपने को-एक्टर के साथ प्यार हो जाता है लेकिन जल्द ही वो अलग भी हो जाते हैं. सुष्मिता सेन और ललित मोदी के ब्रेक के खबरों के बीच हम आपके लिए बी-टाउन के शॉर्ट अफेयर्स के बारे में जानकारी लाए हैं.

1/5

sushmita lalitsushmita lalit

सुष्मिता सेन और मशहूर बिजनेसमैन ललित मोदी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को अपना प्यार और 'बेटर हाफ' तक बता दिया था. इसके बाद सुष्मिता को 'गोल्ड डिफर' कहा गया. हालांकि, कुछ महीने बाद, ललित मोदी के इंस्टाग्राम बायो से सुष्मिता का नाम हटा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने डिस्प्ले से सुष्मिता और अपनी सेल्फी भी हटा दी. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब दोनों साथ नहीं हैं. 

 

2/5

alia sidharthalia sidharth

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना डेब्यू किया. दोनों बी-टाउन की सबसे हॉट जोड़ी बन गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों का रोमांस फिल्म 'कपूर एंड संस' के वक्त भी जारी रहा लेकिन इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

 

3/5

sara- kartik sara- kartik

हाल ही में करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण में क्लियर किया कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों का प्यार फिल्म 'लव आज कल' के दौरान परवान चढ़ा लेकिन रिलीज से पहले ही सारा और कार्तिक के ब्रेकअप की खबर आ गई. 

 

4/5

जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने भी एक साथ फिल्म 'धड़क' से अपने करियर की शुरुआत की. रील के साथ-साथ रीयल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. 

 

5/5

सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय को फिल्म 'क्यूं! हो गया ना' के को-एक्टर विवेक ओबेरॉय में अपना प्यार मिला. हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link