TV Actresses suicide: कम उम्र में ही इन टीवी एक्ट्रेस ने दे दी थी जान, कोई बॉयफ्रेंड से थी दुखी किसी ने जिंदगी से मानी हार!

TV Actresses Commit Suicide at Young Age: फेमस टीवी सीरियल में अहम रोल निभा रहीं वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. लेकिन वैशाली से पहले और भी कई टीवी अभिनेत्रियों ने काफी जल्दी ही मौत को गले लगा लिया. इनमें से कोई बॉयफ्रेंड से परेशान थी तो कोई जिंदगी से हार मान बैठी.

1/6

Vaishali Takkar:  वैशाली ठक्कर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खबर है कि उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसकी जांच फिलहाल पुलिस कर रही है. वैशाली महज 29 साल की थीं और फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अहम किरदार प्ले कर रही थीं. उनके इंस्टाग्राम को देखकर लगता है कि वो काफी जिंदादिल इंसान थीं.

2/6

pratyusha Banerjee: बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बैनर्जी को भला कौन नहीं जानता. उनकी मासूमियत पर हर कोई फिदा था लेकिन एक दिन आई मौत की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया. मीडिय रिपोर्ट्स की माने तो वो बॉयफ्रेंड राहुल राज से मिले धोखे से टूट चुकी थीं. जिस वक्त उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा वो बस 24 साल की थीं. 

3/6

Nafisa Joseph: ब्यूटी पेजेंट जीत चुकीं नफीसा जोसेफ ने अपनी खूबसूरती का जादू खूब चलाया था. लेकिन 29, जुलाई 2004 में खबर आई कि नफीसा ने खुदकुशी कर ली है. कहा जाता है कि नफीसा की शादी बिजनेसमैन  गौतम खंडूजा से होने वाली थी लेकिन शादी टूट गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी वजह से नफीसा ने अपनी जान दी थी.

4/6

Kuljeet Randhawa: साल 2006 में एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा ने भी आत्महत्या कल ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलजीत ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो जिंदगी में तनाव से गुजर रही हैं और दबाव नहीं सह पा रहीं. मरने से पहले कुलजीत कई हिट सीरियल्स में नजर आई थीं.

5/6

Sejal Sharma: सेजल शर्मा ने भी जब मौत को गले लगाया तो उस वक्त उनकी उम्र महज 27 साल ही थी. 2020 में अचानक आई उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान-परेशान कर दिया था. वो करियर में काफी अच्छा कर रही थीं लेकिन किन्हीं निजी कारणों से वो परेशान थीं और उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया. 

6/6

Viveka Babajee: यूं तो विवेका मिस मॉरीशस थीं लेकिन उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया. 2010 में उन्होंने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. कहा जाता है कि वो स्टॉक ब्रोकर गौतम वोहरा के प्यार में थीं लेकिन इस रिश्ते में मनमुटाव ज्यादा होने लगा था जिससे विवेका पूरी तरह टूट गई थीं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link