Vicky-Katrina से लेकर Varun-Natasha तक, इन स्टार कपल्स ने Diwali पार्टी में अपनी खूबसूरती से लगाए चार चांद, तस्वीरें बना देंगी दीवाना

Bollywood Diwali 2022 Parties: दिवाली का समय आ गया है और त्योहार के साथ पार्टियों का भी समय आ गया है. बॉलीवुड में कई सितारों ने दिवाली पार्टी (Bollywood Diwali Party) होस्ट करनी शुरू कर दी है. 19 अक्टूबर, 2022 की रात को रमेश तौरानी (Ramesh Taurani Diwali Party) और कृति सैनन (Kriti Sanon Diwali Party) ने दिवाली पार्टी आयोजित की थी जिसमें कई सितारों ने शिरकत की. हम आज उन स्टार कपल्स की तस्वीरों पर नजर डालने जा रहे हैं जिन्होंने इन पार्टीज में पहुंचकर, अपनी खूबसूरती और रोमांस से पार्टी में चार चांद लगा दिए..

1/5

विक्की और कैटरीना इस साल शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मना रहे हैं. रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में इस क्यूट कपल को साथ देखा गया. जहां विक्की नीले रंग के कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे वहीं कैटरीना ने लाल रंग की साड़ी पहनकर दिवाली पार्टी में चार चांद लगा दिए. 

2/5

जैकी भगनानी और उनकी गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने जैसे ही दिवाली पार्टी में एंट्री की, मीडियावाले सीटियां और तालियां बजाने लगे. बंद गले में जैकी काफी अच्छे लग रहे थे और रकुल ने सीक्वेन्स ब्लाउज और टाइ-डाइ साड़ी में कहर ढाया.   

3/5

राजकुमार राव और पत्रलेखा, कृति सैनन और रमेश तौरणी, दोनों की पार्टी में पहुंचे थे. ब्लैक कुर्ते में राज कमाल दिख रहे थे और पत्रलेखा के लहंगे से भी नजरें हटाना मुश्किल था.

4/5

इंडस्ट्री के सबसे चहीते कपल्स में से एक, रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पूरे स्टाइल में पहुंचे थे. पति-पत्नी दोनों ने ही आसमानी आउटफिट्स में कलर कोऑर्डिनेट किया था और एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे.   

5/5

अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' के लीड एक्टर वरुण धवन अपनी पत्नी, फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ भेड़िया को-स्टार कृति सैनन की दिवाली पार्टी में पहुंचे. दोनों की बहुत खूबसूरत लग रहे थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link