मुगलों की प्रेम कहानी देखनी है तो देख डालें ये फिल्में, नहीं खर्च करना होगा एक भी पैसा!
अगर आपको इतिहास में रूचि है और आप मुगलों के प्रेम कहानी पर बनी फिल्म देखना चाहते हैं. आज ही देख डालें ये फिल्म.
हुमायुं
साल 1945 में हुमायुं नाम की फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में हुमायुं के बेटे बाबर और हमीदा बानो की प्रेम कहानी दिखाई गई है. यह फिल्म आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
जहान आरा
इस फिल्म में शाहजहां की बेटी जहांआरा और मिर्जा युसूफ चंगेजी के प्यार को दिखाया गया है. यह फिल्म आपको फ्री में यूट्यूब पर मिल जाएगी.
जोधा अकबर
इस फिल्म में मुगल बादशाह अकबर और राजपूत रानी जोधा अमर प्रेम कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म को भी आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते है.
ताजमहल
इस फिल्म में मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज की प्रेम कहानी दिखाई गई है. यह फिल्म 1963 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आप मुफ्त में यूट्यूब पर देख सकते है.
अनारकली
इस फिल्म में मुगल नर्तकी अनारकली और सलीम (जहांगीर) की प्रेम कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को आप मुफ्त में यूट्यूब पर देख सकते है.