डिजाइनर लहंगा छोड़ Yami Gautam ने शादी में पहनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया था. अचानक शादी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी हैरान हुए थे. लेकिन आपको बता दें यामी (Yami Wedding Look) ने अपनी शादी में ना तो डिजाइनर लहंगा चुना और ना ही किसी जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट से खुद का मेकअप करवाया.

1/6

यामी की अचानक शादी

उरी एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam Wedding) ने अचानक से सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था. यामी ने बहुत ही सिंपल तरीके से अपने घर पर ही फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के संग शादी रचाई. (Pic Credit: Yami Gautam Instagram)

 

2/6

यामी ने पहनी थी ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी

इस दौरान यामी (Yami Gautam Wedding look) का वेडिंग लुक काफी चर्चा में रहा और लोगों को उनकी सिंप्लीसिटी काफी पसंद आई. जिस तरह से लाल कलर की ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी पहन और उसके साथ गोल्ड की ज्वेलरी यामी ने कैरी किया था, उसकी जमकर तारीफ हो रही. (Pic Credit: Yami Gautam Instagram)

3/6

यामी की सिंपलिसिटी लोगों को आई पसंद

लोगों को यामी (Yami Gautam wedding saree details) का यह साधारण लुक बेहद पसंद आया. यामी दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थी जिसकी चर्चा शादी के हफ्तेभर बाद भी हो रही है. शादी के बाद एक्ट्रेस ने हल्दी, मेंहदी की भी तस्वीरें फैंस के साथ साझा की. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हरे रंग की साड़ी में मांग में लाल सिंदूर लगाए भी अपनी फोटो शेयर की. (Pic Credit: Yami Gautam Instagram)

4/6

मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी

यामी गौतम (Yami Gautam) की जिस वेडिंग लुक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के मुताबिक यामी ने शादी में अपनी मां अंजलि की 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल सिल्क की साड़ी पहनी थी. (Pic Credit: Yami Gautam Instagram)

 

5/6

यामी ने खुद किया मेकअप

इतना ही नहीं यामी (Yami Gautam Saree) ने साड़ी के साथ अपनी नानी का दिया हुआ लाल दुपट्टा कैरी किया था. खबरें यह भी आ रही है कि अपनी शादी के लिए यामी ने खुद ही मेकअप किया था और उनकी बहन सुरीली ने उनका हेयर स्टाइल किया था. (Pic Credit: Yami Gautam Instagram)

6/6

भूत पुलिस में आने वाली हैं नजर

बता दें कि यामी गौतम (Yami Gautam) ने विक्की कौशल के अपोजिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में काम किया था. इस फिल्म को आदित्य धर (Aditya Dhar) ने डायरेक्ट किया था. यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म 'दसवीं' और 'भूत पुलिस' है. इस फिल्म में वो अहम रोल प्ले करेंगी. यामी को 'काबिल', 'विक्की डोनर' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. (Pic Credit: Yami Gautam Instagram)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link