खूबसूरती के मामले में Yami Gautam को कड़ी टक्कर देती हैं उनकी छोटी बहन, फोटोज हैं सबूत
यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल ही में शादी रचा ली है और अब वो मुंबई लौटकर आ गई हैं. यामी की शादी की तस्वीरों में उनकी सादगी तो साफ देखने को मिली, साथ ही देखने को मिली उनकी छोटी बहन सुरीली गौतम (Surilie Gautam) की खूबसूरती.
बेहद खूबसूरत हैं सुरीली
यामी गौतम (Yami Gautam) बॉलीवुड का जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उनकी खूबसूरत मुस्कान हर किसी का मन मोह लेती है. लेकिन हुस्न के मामले में उनकी छोटी बहन सुरीली (Surilie Gautam) का भी कोई जवाब नहीं है. (Pic Credit: Surilie Gautam Instagram)
वायरल हुई थीं सुरीली की फोटोज
यामी गौतम (Yami Gautam) की शादी की तस्वीरों के साथ सुरीली की भी कई फोटोज वायरल हुई थीं. सुरीली (Surilie Gautam) अपनी बहन की शादी में बहुत खूबसूरत दिख रही थीं. उन्होंने अपनी बहन को शादी के लिए सजाया भी था. (Pic Credit: Surilie Gautam Instagram)
पंजाबी एक्ट्रेस हैं सुरीली
यामी (Yami Gautam) भले ही पॉपुलर हों लेकिन सुरीली भी उनसे कम नहीं है. सुरीली (Surilie Gautam) ने टीवी इंडस्ट्री से लेकर पंजाब फिल्म इंडस्ट्री एक में काम किया हुआ है. वह पंजाबी फिल्मों की मशहूर हीरोइन हैं. (Pic Credit: Surilie Gautam Instagram)
2008 में किया था टीवी डेब्यू
यामी और सुरीली (Yami And Surilie) के पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर रहे हैं. सुरीली ने टीवी सीरियल 'मीत मिला दे रब्बा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. यह सीरियल साल 2008 में आया था. (Pic Credit: Surilie Gautam Instagram)
पंजाबी फिल्मों में बनाई पहचान
इसके बाद सुरीली गौतम (Surilie Gautam) ने पंजाबी फिल्म पावर कट से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. साल 2020 में उनकी फिल्म पोस्ती आई थी. इसके अलावा भी उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में काम किया हुआ है. (Pic Credit: Surilie Gautam Instagram)