इन बॉलीवुड सितारों की डिग्रियां जानकर चौंक जाएंगे आप!

बॉलीवुड में कई बड़े सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने जीवन में पढ़ाई को बहुत महत्व दिया है. उनके पास ऐसी-ऐसी डिग्रियां हैं, जिन्हें देखकर आप चौंक जाएंगे.

1/11

अमीषा पटेल

अमीषा पटेल का नाम लेते ही आपके जेहन में ऐसी एक्ट्रेस की तस्वीर आएगी, जो दिमाग से ज्यादा अपने ग्लैमर और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. मगर आप उनकी डिग्रियां देखकर हैरान रह जाएंगे. उनके दादा रजनी पटेल बड़े बैरिस्टर थे, अगर आपने अक्षय कुमार की मूवी ‘रुस्तम’ देखी है, तो उस कहानी के असल जिंदगी के नेवी ऑफिसर को रजनी पटेल ने ही बचाया था. वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. 

2/11

इकोनॉमिक एनालिस्ट के तौर पर किया था काम

ऐसे माहौल में अमीषा पर भी पढ़ने-लिखने का दवाब था. अमीषा ने अमेरिका से बायो जेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने इकोनॉमिक्स की डिग्री भी हासिल की. उन्होंने इकोनॉमिक एनालिस्ट की नौकरी भी की. आपको जानकर हैरत होगी कि अमीषा को मॉर्गन स्टेनले जैसी मशहूर कंपनी से भी नौकरी का ऑफर मिला था. मगर अमीषा ने यह ऑफर ठुकरा दिया था. बाद में वह किसी तरह अपने माता-पिता को मना कर थिएटर और मॉडलिंग की दुनिया में उतर आईं. फिर फिल्मों में कदम रखा.

3/11

जॉन अब्राहम

हम जॉन अब्राहम को बतौर मॉडल ही देखते आ रहे हैं. उनकी शुरुआत एक म्यूजिक वीडियो से हुई थी. फिर वो ‘जिस्म’ जैसी बोल्ड फिल्म में नजर आए और सालों तक बिपाशा के साथ उनकी हॉट जोड़ी चर्चा में रही. वह कहीं से भी लोगों को इंटलेक्चुल या पढ़े-लिखे नहीं लगते थे. जॉन की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के स्कॉटिश स्कूल, माहिम से हुई थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई के 'नरसी मोन्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज' में एमबीए में दाखिला लिया. 

4/11

पढ़ाई को लेकर थे गंभीर

जब आप इस इंस्टीट्यूट की साइट पर जाएंगे तो आपको पुराने छात्रों के संदेश में जॉन की भी फोटो नजर आएगी. वह बता रहे हैं कि कैसे इस कोर्स से उन्हें अपने ‘जॉन अब्राहम’ ब्रांड की ताकत को जानने में मदद की. शुरुआत से ही वो पढ़ाई को लेकर गंभीर थे.स्पोर्ट्स और एथलेटिक्स में भी उनकी रुचि थी. वह जय हिंद कॉलेज की फुटबॉल टीम के कप्तान थे. उन्हें इसका फायदा ‘दे दनादन’ जैसी फिल्म में भी मिला.

5/11

परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा अम्बाला में पैदा हुई थीं. वह भले ही प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं. मगर शुरुआत में एक्ट्रेस बनने का ख्याल मन में नहीं था. वह पढ़ाई में शुरू से ही तेज थीं. वह बचपन से ही इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं. 17 साल की उम्र में ही वो आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गईं. वहां उन्होंने 'मेनचेस्टर बिजनेस स्कूल' से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री हासिल की. उन्होंने म्यूजिक से बीए ऑनर्स भी किया हुआ है.

6/11

पीआर डिपार्टमेंट में किया काम

परिणीति को 2008-09 की मंदी के दौरान मुंबई वापस लौटना पड़ा. वह प्रियंका चोपड़ा के साथ रहने लगीं. ऐसे ही एक दिन जब वह यशराज स्टूडियो प्रियंका के साथ पहुंची, तब वहां पीआर डिपार्टमेंट के हैड से प्रियंका ने परिणीति को मिलवाया. तब प्रियंका ‘प्यार इम्पॉसिबल’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. उन्हें वहां मार्केटिंग डिपार्टमेंट में पहले इंटर्नशिप मिली, फिर उन्होंने पीआर डिपार्टमेंट में पब्लिक रिलेशन कंसल्टेंट के तौर पर काम शुरू किया. इससे पहले वो एक्टर्स और एक्टिंग को ज्यादा गंभीरता ने नहीं लेती थीं.

7/11

एक्टिंग का जुनून हुआ सवार

प्रियंका के साथ रहते हुए परिणीति को समझ आया कि एक्टिंग कोई बच्चों का खेल नहीं है. फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के प्रमोशन के दौरान परिणीति को लगा कि वह अब सिर्फ एक्टिंग करना चाहती हैं. जब वह इस्तीफा देने गईं तो किसी ने कहा कि कास्टिंग डायरेक्टर से मिल लो. ‘जब वी मेट’ की कुछ लाइनें उन्होंने कैमरे के सामने बोलीं और आदित्य चोपड़ा को उनकी एक्टिंग पसंद आ गई. इस तरह परिणीति ने यश राज कैम्प के साथ 3 फिल्मों की डील की.

8/11

वरुण धवन

वैसे तो वरुण धवन को शुरू से ही पता था कि उनको एक्टिंग करनी है, पर उनके पिता को ये बखूबी पता था कि एक्टिंग की दुकान कभी भी बंद हो सकती है. ऐसे में उनका पूरा ध्यान अपने प्रोडक्शन हाउस को भविष्य में वरुण को सौंपने की थी, इसलिए वह नहीं चाहते थे कि बेटा जल्दी एक्टिंग में आए. 

9/11

इंग्लैंड से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री की हासिल

बीच में वरुण को रेसलिंग का भी शौक लगा था. बड़े होकर वो रेसलिंग को ही करियर बनाना चाहते थे. वरुण को उनके पिता ने इंग्लैंड की नोटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी पढ़ने के लिए भेज दिया. जहां वह बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने लगे. इस तरह उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ पैसे का मैनेजमेंट करना भी सीख लिया. उसके बाद वरुण ने अपने पिता की कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. वह 2010 में करण जौहर की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में भी असिस्टेंट डायरेक्टर थे. इसके बाद करण ने उन्हें 2 साल बाद ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में ब्रेक दिया.

10/11

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू दिल्ली की पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई भी दिल्ली में ही की है. तब फिल्मी दुनिया में जाने का विचार मन में नहीं था. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के अशोक विहार के 'माता जय कौर पब्लिक स्कूल' में हुई. वह पढ़ाई में तेज थीं. उन्होंने गुरू तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस के इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लिया. इसी कोर्स के आखिरी साल में तापसी व उनको दो दोस्तों ने मिलकर अपना एक एप डिजाइन किया, जिसका नाम था ‘फोंट स्वैप’, जो उस वक्त फोन में फोंट स्वैप करने की सुविधा देने वाला पहला एप था. 

11/11

मॉडलिंग से बनी राह

इसके बाद उन्हें कैम्पस सलेक्शन में इनफोसिस में जॉब का ऑफर मिला. लेकिन तब तक तापसी पन्नू कुछ और ही सोच चुकी थीं. सबसे पहले तो वह ऑफिस की 9 से 5 की नौकरी नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने इन्फोसिस का ऑफर ठुकरा दिया. अब वह एमबीए करना चाहती थीं, लेकिन एक मॉडलिंग कॉम्पटिशन में मौका मिला, तो करियर की दिशा बदल गई. इसके बाद वह साउथ की मूवीज करने लगीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link