Dhanush New House Pics:हाल ही में कई सितारे महंगी और लग्जुरियस गाड़ियां खरीदते दिखाई दिए. किसी ने रेंज रोवर खरीदकर फैंस को सरप्राइज किया तो किसी ने मर्सिडीज. वहीं अब खबर है कि साउथ के सुपरस्टार धनुष ने भी आलीशान महल जैसा घर खरीदा है जिसे उन्होंने अपने माता-पिता को गिफ्ट किया है. चेन्नई के सबसे पॉश इलाके पोस गार्डन में धनुष ने ये घर खरीदा है जहां पहले से ही रजनीकांत रहते हैं. यानि अब दामाद धनुष अब ससुर रजनीकांत के और भी करीब आ गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ के डायरेक्टर ने शेयर की तस्वीर
साउथ के बड़े निर्देशकों में शु



मार सुब्रमण्यम शिवा ने अपने इंस्टाग्राम पर गृह प्रवेश की कुछ तस्वीरें शेयर की और एक्टर को नए घर की मुबारकबाद भी दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे छोटे भाई धनुष का घर किसी मंदिर जैसा है उन्होंने अपने माता-पिता और बच्चों को स्वर्ग जैसा घर दिया है. आप इसी तरह आगे बढ़कर सफलता हासिल करते रहो. 


 


इन तस्वीरों में धनुष के माता-पिता और बच्चे नजर आ रहे हैं. लेकिन धनुष की पत्नी ऐश्वर्या इन फोटो में कहीं नजर नहीं आई हैं. 


सबसे महंगा घर खरीदने वाले साउथ स्टार बने धनुष
अब तक कहा जाता था कि साउथ सुपरस्टार्स में से सबसे महंगा घर अल्लू अर्जुन का है. उनके घर की कीमत 100 करोड़ बताई जाती है. लेकिन अब इस लिस्ट में टॉप पर धनुष का नाम आ गया है. क्योंकि धनुष के घर की कीमत 150 करोड़ बताई जा रही है. खबर है कि चेन्नई के सबसे पॉश इलाके का शानदार घर इन्होंने खरीदा है जो बेहद आलीशान है और किसी जन्नत से कम नहीं.  


बीते साल पत्नी ऐश्वर्या संग तलाक का किया था ऐलान
2022 की शुरुआत में ही धनुष और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर आपसी सहमति से अलग होने की बात कही थी. जिससे उनके फैंस काफी निराश थे. लेकिन अक्टूबर में खबर आई कि दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते है लिहाजा इन्होंने तलाक का फैसला साइड करते हुए फिर से परिवार की खातिर साथ आने के लिए डिसाइड किया है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे