मुंबई: तेलुगू सुपरस्टार प्रभास (Prabhas)फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' (The unsung warrior) के निर्देशक ओम राउत (Om Raut) के साथ 'आदिपुरूष' (Adipurush) नाम की 3डी (3D) फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं, जिसे हिंदी और तेलुगू दोनों भाषाओं में फिल्माया जाएगा. बाद में तमिल, मलयालम, कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं में डब किया जाएगा. प्रभास के इस नए फिल्म के ऐलान से फैंस काफी खुश हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- फैंस के लगातार आ रहे मैसेज से परेशान हुए अमिताभ बच्चन ने कही ये बात


इस बारे में बात करते हुए बाहुबली एक्टर प्रभास (Prabhas) ने कहा, 'हर किरदार की अपनी कुछ चुनौतियां होती हैं, लेकिन इस तरह के किसी किरदार को निभाना अपने आप में एक गर्व और बेहद जिम्मेदारी की बात है. इस महाकाव्य में मैं अपने इस किरदार को निभाने के लिए बेहद रोमांचित हूं. ओम ने इसे एक बेहद ही खास अंदाज में तैयार किया है. मुझे यकीन है कि हमारे देश के युवा (Yputh) हमारी फिल्म को अपना भरपूर प्यार देंगे.'



निर्देशक ओम राउत इस पर कहते हैं, 'हम एक जुनून और गर्व के साथ इस सफर की शुरुआत कर रहे हैं और अपने दर्शकों से वादा करते हैं कि उन्हें ऐसा अनुभव पहले कभी नहीं हुआ होगा.' भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतर और राजेश नायर द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन (Pre production) के चरण में है. 2021 से इसकी शूटिंग के शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. भूषण कुमार फिल्म के बारे में कहते हैं, 'दर्शकों को बड़े पर्दे पर शानदार दृश्यों व किरदारों के साथ एक ऐसी कहानी के अनुभव के लिए तैयार रहना चाहिए जिस पर उनका यकीन रहा है.'


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें