Bhojpuri Actors: भोजपुरी सिनेमा में अपना हाथ आजमा चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, भर-भरकर की फिल्में
Bhojpuri Cinema: भोजपुरी इंडस्ट्री में एके से एक धाकड़ अभिनेता हैं. जिनमें खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, यश कुमार, अरविंद अकेला कल्लू और प्रदीप पांडे चिंटू सरीखे अभिनेताओं के नाम तो सब जानते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में काम किया.
Bollywood Actors in Bhojpuri Cinema: जब भी किसी के सामने किसी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चा होती है तो देश के दो फिल्म इंडस्ट्री के नाम सबसे पहले जहन में आते हैं. पहला बॉलीवुड और दूसरा साउथ फिल्म इंडस्ट्री. इसके साथ एक और इंडस्ट्री है जिसने कम समय में ही देश के लोगों के दिल में काफी कम समय में एक खास मुकाम बनाया है. बता दें कि हम बात कर रहे हैं भोजीवुड की जिसकी फिल्मों ने वर्ल्डवाइड एक अलग पहचान बनाई है. भोजीवुड से मेरा तात्पर्य भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से है.
अमिताभ ने भी किया है तीन भोजपुरी फिल्मों में काम
बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस इंडस्ट्री में बॉलीवुड के कई जाने-माने एक्टर काम कर चुके हैं. बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने इस इंडस्ट्री की फिल्मों में काम किया. वह तीन भोजपुरी फिल्मों मे काम कर चुके हैं. गंगा, गंगोत्री और गंगा देवी फिल्मों में अमिताभ मुख्य भूमिका में नजर आए थे. वहीं अमिताभ के साथ जया बच्चन और हेमा मालिनी ने भी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है.
'ही-मैन' में धर्मेंद्र
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्म 'देस परदेस' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण किया था. धर्मेंद्र इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा कादर खान और रति अग्निहोत्री भी नजर आए थे.
अजय देवगन ने भी किया काम
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने पहली भोजपुरी फिल्म 'धरती कहे पुकार के' में अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना दिया था. अजय के साथ इस फिल्म में मनोज तिवारी नजर आए थे. इसके बाद अजय देवगन ने किसी भोजपुरी फिल्म में काम नहीं किया.
भोजपुरी फिल्म में नजर आए मिथुन चक्रवर्ती
बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने सैतेला भाई, हम ही बनी मुखिया और भोले शंकर जैसी भोजपुरी फिल्म में काम किया है. मिथुन दा के अलावा शक्ति कपूर भी कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
राज बब्बर ने भी आजमाया हाथ
अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी भोजपुरी सिनेमा में अपना हाथ आजमाया. वे 'बाबुल प्यारे' में नजर आए थे.
जैकी श्रॉफ ने भी किया काम
जैकी श्रॉफ ने 'हम हईं खलनायक’ और ‘बलिदान’ जैसी भोजपुरी फिल्म में काम किया. उनके साथ इस फिल्म में मनोज तिवारी और दूसरी फिल्म में रवि किशन थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.