Drishyam 2 Hindi Dubbed: अजय देवगन की दृश्यम 2 को लग सकता है तगड़ा झटका, ओरीजनल फिल्म का हिंदी डब लाने की हो रही है तैयारी
Ajay Devgn Drishyam 2: दीवाली पर रिलीज हो रही थैंक गॉड का नतीजा अजय देवगन की अगली बॉक्स ऑफिस फिल्म दृश्यम 2 के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. बीते कुछ समय में उनकी फिल्में टिकट खिड़की पर नाकाम रही हैं. ओटीटी पर लाया उनका कंटेंट खास पसंद नहीं किया गया. लेकिन दृश्यम 2 के सामने एक बड़ा संकट रिलीज से पहले नजर आ रहा है.
Drishyam 2 In Theaters: अजय देवगन की दीवाली पर रिलीज हो रही थैंक गॉड के सामने तो बॉलीवुड की राम सेतु से लेकर कन्नड़ की कांतारा, हॉलीवुड की ब्लैक एडम और मराठी रिलीज हर हर महादेव की मुश्किलें नजर आ रही हैं. लेकिन इसके बाद अगले महीने रिलीज होने वाली दृश्यम 2 के लिए भी रास्ता कोई साफ नहीं है. मीडिया में हो रही चर्चाओं की मानें तो दृश्यम के सामने मूल फिल्म के हिंदी में डब होकर रिलीज होने का खतरा दिख रहा है. अगर यह सच हुआ तो दृश्यम 2 की रिलीज से 15 दिन पहले ओरीजनल फिल्म हिंदी में डब होकर यूट्यूब पर रिलीज हो जाएगी. यह अजय देवगन के लिए तगड़ा झटका होगा. बॉक्स ऑफिस पर इससे फिल्म को काफी नुकसान हो सकता है.
दृश्यम 2 ओटीटी पर
निर्देशक अभिषेक पाठक की दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ तब्बू, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजित कपूर हैं. लेकिन इस बार जो पुलिस अधिकारी केस को फिर से खोल कर जांच करेगा, उसकी भूमिका निभा रहे हैं, अक्षय खन्ना. कुल मिला कर सारा आकर्षण उन्हीं के आस-पास बुना गया है. दृश्यम और दृश्यम 2 इसी नाम से आई मलयालम फिल्मों के रीमेक हैं. दृश्यम मलयालमय मोहनलाल लीड रोल में हैं और उन्होंने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी है. दृश्यम 2 की हिंदी रीमेक भले ही आने वाली 22 नवंबर को रिलीज हो रही है, लेकिन मलयालम सीक्वल अमेजन प्राइम पर मौजूद है. वहां पर इसे अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ देखा जा सकता है.
बचा एक ही रास्ता
दृश्यम के रीमेक का निर्देशन 2015 में निशिकांत कामत ने किया था. अगस्त 2020 में उनकी मृत्यु हो गई थी. अब सीक्वल का रीमेक अभिषेक पाठक ने किया है. इसकी शूटिंग जून 2022 में हैदराबाद में पूरी हुई थी. हालांकि बहुत से लोग ओटीटी पर मौजूद सीक्वल को अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ देख चुके हैं, लेकिन अजय देवगन स्टारर दृश्यम 2 के लिए असली चुनौती गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स की तरफ से आ रही है. बताया जाता है कि इस कंपनी के पास फिल्म के हिंदी डब वर्जन के अधिकार हैं और गोलमाइन्स टेलीफिल्म्स एक नवंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर मलयालम फिल्म का हिंदी डब वर्जन रिलीज कर देगा. गोल्डमाइन्स के यूट्यूब चैनल के करीब 78 मिलिनय सब्सक्राइबर हैं. इस पर फिल्म हिंदी में डब होकर आने का सीधा मतलब है कि लाखों हिंदी दर्शक ओरीनजल फिल्म देख लेंगे और दृश्यम के हिंदी रीमेक में उनकी दिलचस्पी खत्म हो जाएगी. ऐसे में अजय देवगन और उनकी टीम के पास एक ही रास्ता बचता है कि वह गोल्डमाइन्स से बात करें और हिंदी डब वर्जन की रिलीज रोकें. कुछ शर्तों और अपसी समझौते से ही यह हो सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर