Kajal Raghwani ने किससे कहा, `ओपन है दिल का दरवाजा`, VIDEO मचा रहा है धूम
काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का ये गाना काफी पॉप्युलर है जिसका नाम है `ओपन है दिल का दरवाजा`.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) इन दिनों तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इन फिल्मों के स्टार्स भी अब बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही मशहूर हो चुके हैं. जहां भोजपुरी फिल्मों के हीरो काफी पसंद किए जाते हैं वहीं भोजपुरी सिनेमा में काम करने वाली अदाकारों की खूबसूरती के भी लोग दीवाने हैं. ऐसी ही अदाकारा हैं काजल राघवानी (Kajal Raghwani), जिनकी हर अदा पर उनके फैंस दिल दे बैठते हैं. लेकिन काजल के दिल का दरवाजा किसी और के लिए ही खुला है.
जी हां! काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक पुराना गाना बेहद वायरल हो रहा है. उनका एक गाना काफी पॉप्युलर है जिसका नाम है 'ओपन है दिल का दरवाजा'. भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी के लाखों दीवाने हैं. काजल के गानों की खूब धूम रहती है. देखिए यह नया वीडियो...
यह गाना फिल्म 'काजल' का है जिसमें काजल के साथ आदित्य मोहन दुबे हैं. यह गाना एक बार फिर यूट्यूब पर छाया हुआ है. बीते साल रिलीज हुई इस फिल्म के गाने को अब तक यूट्यूब पर 52 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को अलोक कुमार और खुशबू जैन ने गाया है और लिरिक्स एस कुमार ने लिखे हैं.