Vikram Box Office Collection Day 1: कमल हासन अभिनीत फिल्म 'विक्रम' जो 3 जून को दुनियाभर में रिलीज हुई, ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें अकेले तमिलनाडु से 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के साथ-साथ केरल में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इसने कर्नाटक (3.40 करोड़ रुपये), तेलंगाना और आंध्र प्रदेश (2.9 करोड़ रुपये) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया.


वीकेंड पर कमा सकती है इतने करोड़


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, भारत के बाकी हिस्सों में फिल्म ने 0.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि वैश्विक स्तर पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म ऑल इंडिया लेवल पर वीकेंड कलेक्शन में 85 करोड़ रुपये तक पहुंचना लगभग तय है, जबकि कुछ एनालिस्ट्स फिल्म को पहले तीन दिनों में 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने की संभावना भी देते हैं.


ट्रेड एनालिस्ट की भविष्यवाणी


यह फिल्म राष्ट्रीय स्तर पर अक्षय कुमार अभिनीत 'सम्राट पृथ्वीराज' और अदिवी शेष-स्टारर 'मेजर' से भिड़ गई. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने भविष्यवाणी की है कि 'विक्रम' कुछ ही दिनों में अकेले तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.


रॉ एजेंट की भूमिका में कमल हासन


विश्लेषकों के मुताबिक, फिल्म न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में बेहद अच्छा प्रदर्शन करेगी. 'विक्रम' लोकेश कनगराज द्वारा लिखित और निर्देशित है, जिसमें कमल हासन एक सेवानिवृत्त रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं. विजय सेतुपति और फहद फासिल भी फिल्म में हैं, जिसमें नरेन, कालिदास जयराम, चेंबन विनोद, हरीश पेराडी, स्वास्तिका कृष्णन, मैना नंदिनी और माहेश्वरी चाणक्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


सूर्या का कैमियो


तमिल सुपरस्टार सूर्या का फिल्म में एक विस्तारित कैमियो है. 'विक्रम' आर महेंद्रन और कमल हासन की राज कमल इंटरनेशनल मूवीज द्वारा निर्मित है


Romance Overloaded: बिकिनी पहने पूल में बेकाबू  अंदाज में कोजी हुई ये एक्ट्रेस, संभालता दिखा पति



Salman Abhishek: ऐश्वर्या राय के साथ इवेंट में आए अभिषेक बच्चन पहुंच गए सलमान खान के पास, दोनों ने साथ में की खूब मस्ती