KGF 2 Box Office Collection:  सुपरहिट मूवी 'केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के रॉकी भाई यानी यश (Yash) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. हिंदी बेल्ट भी इस मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'केजीएफ 2' का हिंदी वर्जन 300 करोड़ का कलेक्शन कर चुका है. 


300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. साल 2019 में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' के बाद ये पहली फिल्म है, जिसने इतने करोड़ का कलेक्शन किया है.



आमिर-सलमान को दी टक्कर


इससे पहले 2014 में आमिर खान की 'पीके', 2015 में 'बजरंगी भाईजान', 2016 में 'सुलतान और दंगल', 2017 में 'टाइगर जिंदा है', 2018 में 'पद्मावत' और 'संजू', 2019 में 'वॉर' 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी. वहीं साल 2017 में 'बाहुबली 2' अकेली फिल्म थी जिसके हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ का कलेक्शन किया था.


बॉक्स ऑफिस पर रॉकी भाई का दबदबा 


मालूम हो कि 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) ने पहले दिन 50 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 100 करोड़ रुपए, चौथे दिन 150 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 200 करोड़ रुपए, छठे दिन 225 करोड़ रुपए और सातवें दिन 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. 


ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म


बताते चलें कि 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम ने खरीद लिए हैं. यश (Yash) की ये फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और तमिल भाषाओं में स्ट्रीम होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2 Release Date On OTT) एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 27 मई से स्ट्रीम होगी.


यह भी पढ़ें: Namrata Malla: बिंदास गर्ल है ये भोजपुरी हसीना, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें