नई दिल्ली: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों खेसारी लाल यादव हर गाना हिट साबित हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनके गानों की धूम रहती है. बीते दिनों रिलीज हुआ उनका भोजपुरी गाना यू-ट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. गाने का का नाम 'रेड लिपस्टिक' है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'रेड लिपस्टिक' गाना लोगों को आ रहा पसंद
इस साल अगस्त में रिलीज हुए खेसारी के गाने को अब तक 3.6 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी (Khushbu Tiwari) ने इस गाने को बड़े ही मजेदार अंदाज में गाया है. गानो को यादव राज और संगीत आर्या शर्मा ने लिखा है. फैंस इस गाने को खूब पदंस कर रहे हैं. 


यूट्यूब पर लगातार बढ़ रहे व्यूज
ये गाना स्पीड रिकार्ड्स भोजपुरी (Speed Records Bhojpuri) यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. भोजपुरी गानों को पसंद करने वालों के बीच ये गाना छाया हुआ है. गाने के वीडियो में बिंदास अंदाज में खेसारी लाल यादव नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 


बिग बॉस का हिस्सा बन चुके हैं खेसारी
बता दें, बिहार चुनाव के मौके पर खेसारी का नया गाना 'विधानसभा से लड़ब हम विधायकी के चुनाव' आया था. लोगों ने इस गाने को भी खूब पसंद किया. इस गाने में खेसारी नेता बने नजर आए. दरअसल, खेसारी के सभी गानों को लोगों का प्यार मिलता है. वे बिग बॉस 13 के सीजन में भी नजर आए थे, लेकिन वहां उनका जादू न चल सका और घर वालों ने ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. 


ये भी पढ़ें: खेसारी लाल लड़ेंगे विधायकी का चुनाव? VIDEO VIRAL