नई दिल्ली: दिग्गज ओड़िया अभिनेता अजीत दास (Ajit Das) का 71 वर्ष की उम्र में रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के पूर्व छात्र, दास ने 60 से अधिक उड़िया फिल्मों में अभिनय किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई प्ले भी किए थे प्रोड्यूस 
उन्होंने कई प्ले भी प्रोड्यूस किए थे. अजीत दास का जन्म 1949 में मयूरभंज जिले में हुआ था. 


1976 में फिल्मी करियर की शुरुआत
उन्होंने 1976 में फिल्म 'सिंदुरा बिंदू' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.


सीएम ने किया शोक व्यक्त 
उनके निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया. फिल्म सहयोगियों ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें