Mahesh Babu Step Brother Naresh: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के सौतेले भाई नरेश बाबू (Naresh Babu Marriage) चौथी बार शादी करने जा रहे हैं. नरेश बाबू (Naresh Babu Movies) ने न्यू ईयर के मौके पर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पवित्रा लोकेश (Pavitra Lokesh) संग शादी करने की अनाउंसमेंट कर दी है. नरेश बाबू ने पवित्रा (Naresh Babu and Pavitra) को लिप किस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सुपस्टार महेश बाबू के सौतेले भाई की चौथी शादी के बारे में जानने के बाद नेटीजन्स भौचक्के रह गए हैं. सोशल मीडिया पर नरेश बाबू (Naresh Babu Fourth Marriage) को शादी को लेकर बेस्ट विशेज देने के साथ लोग ट्रोल भी करते हुए नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महेश बाबू के सौतेले भाई ने ऐसे किया शादी का अनाउंसमेंट 


महेश बाबू (Mahesh Babu Movies) के सौतेले भाई नरेश बाबू (Naresh Babu Video) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह और पवित्रा लोकेश (Pavitra Lokesh) एक रोमांटिक सेटअप में नजर आ रहे हैं. चॉकलेट केक से लेकर हाथों में वाइन के ग्लास लिए दोनों ने अपनी शादी का अनाउंसमेंट खास अंदाज में किया है. नरेश बाबू (Naresh Babu Fourth Marriage) के चौथी बार शादी करने की घोषणा ने नेटीजन्स को एक्टिव कर दिया है, लोग उन्हें बधाई देने के साथ-साथ जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने तो नरेश बाबू के वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, अपनी यहां पहली शादी के लाले पड़े हुए हैं...  



नरेश बाबू की टूट चुकी हैं तीन शादियां 


महेश बाबू (Mahesh Babu Step Brother Naresh) के भाई नरेश बाबू भी साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं. नरेश बाबू अब तक करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके हैं. नरेश बाबू की लव लाइफ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित लव लाइफ रही है. एक्टर ने अब तक तीन शादियां की हैं, जो किन्हीं ना किन्हीं कारणों से टूट गई हैं. नरेश बाबू अब चौथी बार शादी करने जा रहे हैं, एक्टर की होने वाली पत्नी पवित्रा लोकेश एक कन्नड़ एक्ट्रेस हैं. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं