Monalisa Pregnancy: मां बनने के लिए तैयार हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, प्रेग्नेंसी को लेकर कही ये बात
Bhojpuri Actress: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप स्टार, एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि वो मां बनने के लिए तैयार हैं. अपने नए शो की शुरुआत के मौके पर प्रेग्नेंसी को लेकर एक्ट्रेस ने यह बात कही है...
Monalisa wants to be Pregnant: मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी और हिन्दी टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. मोनालिसा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी नई फोटोज और वीडियोज को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोनालिसा बहुत जल्द एक नए टीवी शो में नजर आने वाली हैं जिसमें वो एक सिंगल मदर का किरदार निभा रही हैं. इस शो के प्रमोशन्स के दौरान एक्ट्रेस ने उनके मां बनने के प्लान को लेकर सवाल किये गए तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो मां बनने के लिए तैयार हैं. अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर मोनालिसा बोलीं...
मां बनने के लिए तैयार हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा
मोनालिसा से जब उनके मां बनने के प्लान के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो मां बनना चाहती हैं और वो और उनके पति भी अब इस बारे में सीरियसली सोच रहे हैं. मोनालिसा ने कहा कि वो भी अब इस नए सफर के लिए तैयार हैं और अब अपना परिवार शुरू करना चाहती हैं. इस बारे में उन्होंने अपने पति से भी काफी डिस्कस किया है.
प्रेग्नेंसी को लेकर कई ये बात
मोनालिसा कहती हैं कि पिछले कुछ समय तक वो और उनके पति, दोनों ही चाहते थे कि मोनालिसा अपना सारा ध्यान अपने काम पर लगाएं लेकिन अब मोनालिसा रेडी हैं कि वो प्रेग्नेंट हो सकें और इस दुनिया में एक नई जान को लेकर आ सकें. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां और सास भी इस बारे में उनसे बात कर चुकी हैं और वो लोग इतने एक्साइटेड हैं कि मोनालिसा अपने घर जाने से डरती हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कि वो जल्द प्रेग्नेंसी के लिए ट्राइ करेंगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.