Pushpa 2 Release Date 2023: बॉलीवुड में निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म शुरू करने के लिए हीरो-हीरोइन की डेट्स का इंतजार करते हैं. उनकी डेट्स नहीं मिलती तो फिल्म लेट हो जाती है. लेकिन तेलुगु की सुपर हिट पुष्पा के लेट होने की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दिसंबर 2021 में रिलीज हुई पुष्पा का सीक्वल 2022 के आखिर तक आना था, लेकिन अब इसमें देर हो चुकी है और यह 2023 के आखिर तक आएगा. आपको आश्चर्य होगा कि इसके लेट होने की वजह हीरो या हीरोइन नहीं बल्कि इसके प्रोडक्शन डिजाइनर हैं. फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर रामकृष्ण दूसरी फिल्म में व्यस्त थे और निर्माताओं ने उनकी जगह किसी दूसरे को लेने के बजाय उनका इंतजार करना बेहतर समझा क्योंकि वही जानते हैं कि पुष्पा 2 को और कैसे तथा कितना भव्य बनाया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीच में आई एक फिल्म
रामकृष्ण पुष्पा के बाद में साउथ के एक और बड़े स्टार राम चरण की फिल्म ‘हैशटैग आर सी 15’ की तैयारियों में लगे हुए थे. फिल्म के निर्माता-निर्देशक को अंदाजा था कि वह समय से इसे पूरा शूट कर लेंगे, मगर ऐसा हो नहीं सका. रामकृष्ण और उनकी टीम पुष्पा की शूटिंग खत्म होने के बाद फरवरी 2021 से मई 2021 तक इस पर काम कर रही थी. मगर फिर यह हुआ कि फिल्म की शूटिंग छह महीने के लिए आगे बढ़ गई. चूंकि इधर पुष्पा भी थोड़ी आगे बढ़ गई थी तो वह लोग राम चरण की फिल्म पर काम करते रहे. इस बीच जब पुष्पा 2 की राइटिंग और शूटिंग की तैयारियों का काम पूरा हो गया तो इसके निर्माता-निर्देशक रामकृष्ण के लिए रुक गए. मगर जब हैशटैग आर सी 15 की भी शूटिंग तारीखें पुष्पा 2 से टकराने लगीं तो रामकृष्ण ने पुष्पा 2 के साथ काम करने का फैसला किया.


नए लुक के लिए नया आर्ट वर्क
प्रोडक्शन डिजाइनर के आते ही अब पुष्पा 2 का काम पूरे जोरों पर है. रामकृष्ण के अनुसार पुष्पा 2 अपनी पिछली फिल्म से कहीं बड़ी और भव्य होगी. उन्होंने मीडिया में यह भी बताया कि पुष्पा के निर्देशक सुकुमार फिल्म शुरू होने से पहले ही यह साफ कर चुके थे कि यह दो भाग में बनेगी. रामकृष्ण के अनुसार दूसरे पार्ट को भव्य बनाने के तमाम दरवाजे खुले हैं और इसे शानदार बनाने के लिए काम चल रहा है. फिल्म को डिजाइन करने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा और फिल्म को नया लुक देने के लिए जो आर्ट वर्क अभी तक तैयार किए गए हैं, उन्हें निर्देशक की हरी झंडी मिल चुकी है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर