Haryanvi Dancer Rachna Tiwari Dance Video: यूट्यूब पर इन दिनों हरियाणवी डांसर्स का जलवा बिखरा पड़ा है. एक से बढ़कर एक डांसर हरियाणवी गाने पर अपना जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं. साथ ही फैंस भी इन डांस वीडियोज और डांसर्स के कातिलाना मूव्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसी ही एक उभरती हुई डांसर हैं रचना तिवारी (Rachna Tiwari). रचना तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रचना तिवारी के लटके-झटके


इस वीडियो में रचना तिवारी (Rachna Tiwari) डांस के साथ-साथ कुछ ऐसे स्टेप्स करते दिखाई दे रही हैं जिन्हें हर कोई बार बार प्ले करके देखना पसंद कर रहा है. इसके साथ ही वीडियो देखने पर ये भी साफ जाहिर हो रहा है कि वहां मौजूद दर्शकों ने भी रचना के डांस को खूब एंजॉय किया. इस दौरान सभी दर्शक खूब मस्ती में डूबे दिखाई दे रहे हैं. 



पानी से भिगोई चोली


रचना तिवारी (Rachna Tiwari Dance Video) अपने लटके झटकों से लोगों को दीवाना कर रही हैं. रचना के डांस वीडियोज यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहे हैं. वीडियो में रचना पानी की बोलत लिए पहले सभी के ऊपर पानी की बौछार करती फिर अपनी ही चोली में पानी डालती दिखाई दे रही हैं. ऐसी हरकतें करते रचना का वीडियो हर किसी को थोड़ा हैरान भी कर रहा है. 


खूब वायरल हो रहा है वीडियो


रचना तिवारी का ये डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video) इंटरनेट वर्ल्ड में आग की तरह फैल रहा है. फैंस उनके लटके- झटकों को देख घायल हो गए हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते देखा जा रहे हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर