Ram Charan In Mumbai: करीब नौ साल पहले बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म जंजीर के रीमेक से कदम रखने वाले तेलुगु स्टार राम चरण एक बार फिर से मुंबई में किस्मत आजमाने की सोच रहे हैं. 2013 में आईर राम चरण (निर्देशकः अपूर्व लखिया) की जंजीर भले ही सुपर फ्लॉप साबित हुई और उसके बाद राम चरण ने इधर मुड़ कर नहीं देखा, लेकिन बीते कुछ वर्षों में साउथ की फिल्मों को नॉर्थ में मिली धमाकेदार सफलता के बाद उनके इरादे बदल गए हैं. राम चरण की आरआरआर भी इस साल धूम मचा चुकी है और उसका हिंदी वर्जन सबसे ज्यादा धन कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरानी गलती नहीं दोहराना चाहते
खबर है कि साउथ की फिल्मों और आरआरआर की कामयाबी से राम चरण का उत्साह बढ़ा है और वह बॉलीवुड में अपने लिए काम की तलाश में जुट गए हैं. इधर उन्होंने न सिर्फ मुंबई आना-जाना बढ़ा दिया है, बल्कि यहां समुद्र किनारे एक बंगला भी खरीदा है. इससे यही माना जा रहा है कि वह मुंबई में पैर जमाने की तैयारियां भी कर रहे हैं. दरअसल बीते दो साल से राम चरण मुंबई में बॉलीवुड के डायरेक्टरों से बातचीत कर रहे हैं. लेकिन उनकी पहली शर्त अच्छी कहानी की है. वह जंजीर वाली गलती को नहीं दोहरना चाहते. राम चरण ने बॉलीवड में अपने मैनेजरों से कहा है कि वह पुरानी फिल्मों के रीमेक या बे-सिर पैर की फार्मूला फिल्मों के भरोसे नहीं रहना चाहते हैं. निर्देशक राजामौली की आरआरआर में हिंदी के दर्शकों ने उन्हें जिस तरह से पसंद किया, उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.


तेलुगु फिल्म है हाथ में
मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि फिलहाल राम चरण ने साउथ में अपने लिए आए कुछ प्रस्तावों को रोक रखा है. फिलहाल वह तेलुग की सिर्फ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे है, आरसी15. जिसे शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. बताया जाता है कि निर्देशक गौतम तिन्नानुनारी की अलगी फिल्म को राम चरण ने हां कहा है, लेकिन वह इंतजार कर रहे हैं कि बॉलीवुड में कोई बढ़िया प्रोजेक्ट मिले. उल्लेखनीय है कि गौतम की हिंदी फिल्म जर्सी हाल में रिलीज हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. गौतम वापस तेगुलु फिल्मों में लौट गए हैं. अगर आने वाले दो महीनों में राम चरण ने बॉलीवुड में कोई फिल्म साइन की तो वह गौतम की फिल्म आगे बढ़ा सकते हैं. ऐसा न होने पर वह तेलुगु फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर