Sanjay Dutt In South: साउथ में KGF 2 के बाद संजू फिर बने विलेन, नजर आएंगे इस बड़े सुपर स्टार के अपोजिट
Sanjay Dutt After KGF 2: बॉलीवुड में संजय दत्त की फिल्में नहीं चल रही हैं. इस साल उन्हें तारीफें मिली तो कन्नड़ की केजीएफ 2 में खलनायकी के लिए. यही वजह है कि उन्होंने बॉलीवुड के साथ साउथ के सिनेमा में भी बराबरी से हाथ आजमाने का फैसला किया है.
Sanjay Dutt Upcoming Films: साल 2017 में कमबैक के बाद से संजय दत्त के लिए बॉलीवुड में कुछ ठीक नहीं हो रहा है. करीब दर्जन भर फिल्में पिटी हैं. कुछ अच्छा हुआ तो वह इस साल कन्नड़ फिल्म केजीएफ 2 में. न केवल इस पैन-इंडिया फिल्म ने कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़े बल्कि इसमें संजय दत्त को विलेन के रूप में पसंद भी किया गया. इसके बाद आई बॉलीवुड की सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) और शमशेरा (Shamshera) बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं. इससे संजय दत्त निराश हुए. नतीजा यह कि एक बार फिर वह साउथ में चल दिए हैं. इस बार उन्हें तमिल फिल्म में खलनायक का रोल ऑफर हुआ है. खबरों की मानें तो संजय दत्त तैयार हो गए हैं और उन्हें फीस भी अच्छी मिल रही है. कन्नड़ (Kannada) के बाद यह संजय दत्त का तमिल डेब्यू (Tamil Debut) होगा.
विजय का पैन-इंडिया स्ट्रगल
पैन-इंडिया स्टारडम के लिए स्ट्रगल कर रहे तमिल सितारे दलपति विजय (Thalapathy Vijay) की 67वीं फिल्म हाल में अनाउंस हुई है. फिलहाल इसका टाइटल दलपति 67 रखा गया है. फिल्म में वह एक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं. हालांकि फिल्म का ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन पुली (2015) और बीस्ट (हिंदी में रॉ, 2022) जैसी नाकाम पैन-इंडिया फिल्मों के बाद विजय एक और ऐसी ही कोशिश कर रहे हैं. इस साल रॉ हिंदी में केजीएफ 2 से टकराई थी और इसका अच्छा नतीजा नहीं आया था. मगर उन्होंने केजीएफ 2 में विलेन बने संजय दत्त को अपने अपोजिट लेने का फैसला किया है. निर्देशक लोकेश कनगराज की इस फिल्म में विजय के साथ संजय दत्त को साइन किए जान की खबरें हैं.
करोड़ों में संजय की फीस
मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि दलपति 67 गैंगस्टरों की कहानी है, इसलिए इसमें कई ऐसे बड़े सितारों की जरूरत है, जो अंडरवर्ल्ड के डॉन जैसे रोल निभा सकें. ऐसे में फिल्म के अनेक खलनायकों में संजय दत्त को भी शामिल किया गया है. केजीएफ 2 की सफलता के साथ साउथ में संजय दत्त की न केवल लोकप्रियता बढ़ी है, बल्कि वहां के स्टार और डायरेक्टर भी उनके साथ काम करना चाहते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में लगातार नाकामी देख रहे संजय दत्त के लिए भी खुद को वहां जमाने का अच्छा मौका है. खबरों की मानें तो दलपति 67 में उनकी फीस 10 करोड़ रुपये होगी. फिलहाल हिंदी में संजय दत्त दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. पहली है इंडो-पोलिश प्रोजेक्ट द गुड महाराजा (The Good Maharaja), जो पीरियड फिल्म है. जबकि दूसरी है घुड़चढ़ी (Ghudchadhi). रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ संजय की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर