नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने अपने पति वीर साहू (Veer Sahu) का जन्मदिन मनाया है. सपना चौधरी ने पति का जन्मदिन सेलिब्रेट करने की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इनमें से एक फोटो में उनके पति वीर साहू ने बेटे का गोद में ले रखा है और सपना भी प्यार से बच्चे को निहार रही हैं. तीनों एक साथ काफी क्यूट लग रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपना ने मनाया पति का बर्थडे
तस्वीर शेयर कर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे किंग वीर साहू को हैप्पी बर्थडे.' इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में वह पति के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. दोनों ने ही पीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं. इस ड्रेस में दोनों ही काफी अच्छे लग रहे हैं. इससे पहले सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक और तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सपना अपने बेटे को प्यार से गोद में लिए दिखाई दे रही थीं. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है. बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा.' 



सपना ने वीर साहू से की शादी
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने इसी साल जनवरी के महीने में हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू से कोर्ट में शादी की थी. सपना और वीर की शादी के बारे में भी फैंस को काफी बाद में पता चला था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. वहीं सपना ने दो महीने पहले अपने बेटे को जन्म दिया है.



'बिग बॉस' से हुई थीं पॉपुलर
काम की बात करें, तो सपना के गाने लगातार सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वैसे तो हरियाणा और यूपी में सपना काफी पॉपुलर हैं लेकिन टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) में आने के बाद देशभर में उन्हें लोग पहचानने लगे. टीवी रिएलिटी शो में नजर आने के बाद सपना की फैन फॉलोइंन में काफी इजाफा हुआ और सोशल मीडिया पर भी उनके फॉलोअर्स कई गुना बड़ गए.