Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी कितनी खूबसूरत हैं वो तो हम जानते ही हैं उनकी खूबसूरती और हुस्न के चर्चे तो हरियाणा में ही नहीं बल्कि दिल्ली, यूपी, पंजाब और तो और मुंबई तक भी खूब होते हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) वो हरियाणवी स्टार है जिन्होंने हरियाणा से मुंबई तक का सफर बखूबी पूरा किया और अब ये हसीना अपने स्टाइल को लेकर ही छाई रहती हैं. 


लहराई नागिन सी जुल्फें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपना चौधरी सोशल मीडिया क्वीन हैं और वीडियो में वो अक्सर अपनी दिलकश अदाओं से चैन चुरा लेती हैं. लेकिन इस बार चम चम करते नीले सूट में सपना ने वाकई कहर ढा दिया है और उस पर लहरा दिए हैं काले नागिन से बाल जिनमें उलझ गए हैं दिलकश ख्यालात. सपना की इस वीडियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है. उनके लुक्स की तारीफ सोशल मीडिया यूजर्स खूब कर रहे हैं. 



सपना चौधरी को हरियाणवी इंडस्ट्री में 1 दशक से ज्यादा वक्त हो चुका है और इन एक दशकों में सपना ने अपनी अलग पहचान बना ली है. आज वो सिर्फ हरियाणा का ही नहीं बल्कि यूपी, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान का भी बड़ा नाम बन चुकी हैं. आज भी सपना चौधरी के स्टेज शो में हजारों की भीड़ जुटती है और उनका जलवा आज भी उसी तरह बरकरार है जो सालों पहले था. वक्त के साथ सपना की फैन फोलोइंग भी बढ़ती ही जा रही है.   


सपना के गाने पानी छलकै ने मचाई है धूम


स्टेज परफॉर्मेंस के अलावा सपना म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती हैं और रिलीज होते ही उनके गाने खूब धूम मचाते हैं. फिलहाल उनका पानी छलकै गाना खूब छाया हुआ है. इस गाने को पिछले 3 महीने में 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं डीजे पर भी ये गाना लोगों का फेवरेट बना हुआ है. 


यह भी पढ़ेंः Munmun Dutta Punjabi Dance: पटियाला सूट पहन पंजाबी कुड़ी बनीं बबीता जी, जमकर किया भांगड़ा


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें