Sapna Choudhary Dance Video: मटकाई कमर, खूब लहरी सपना की परांदेदार चोटी; नाचते हुए बोलीं- ‘इस दुनिया की औकात नहीं..’
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के डांस का अंदाज तो हर किसी को भाता ही है. एक बार फिर झूमकर नाचीं इस हरियाणवी देसी क्वीन की लेटेस्ट डांस वीडियो को देख लोगों का दिन बन गया. सपना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी छोटी सी झलक दिखाई थी.
Sapna Choudhary Video: कुछ लोगों के डांस वो है जो उन्हे ऊर्जा से भर देता है और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को नाचते हुए देखकर ये बात सही भी लगती है. जब सपना डांस करती हैं तो दिल से करती हैं. तभी तो नाचते हुए उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जाती है. अक्सर अपनी वीडियो शेयर कर सपना अपने स्टेज शो की झलकियां दिखाती रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने वही किया है. सपना की लेटेस्ट डांस वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
व्हाइट सूट में मचाया गदर
खूबसूरत व्हाइट सूट पहने सपना चौधरी इस वीडियो में भी हमेशा की तरह शानदार लग रही हैं. जिन पर से नजरें हटाना भी मुश्किल हो रहा है. इस वीडियो में सपना अपने पुराने सुपरहिट गाने..मैं तेरी नचाई नाचूं सूं..पर डांस करती दिख रही हैं. वहीं कमर पर झूलती चोटी के क्या कहने.
सपना जब भी स्टेज पर आती हैं तो पूरे देसी अंदाज में दिखती हैं और यही उनकी अब पहचान भी बन चुका है. उनका ये स्टाइल अक्सर लड़कियां कॉपी करती हुईं नजर आती हैं. पैरों में पायल, हाथों में कंगन और गले में मंगलसूत्र पहने सपना चौधरी को देख लोग भी झूमने से खुद को रोक ही नहीं पाते.
साड़ी पहन लगाए थे ठुमके
एक दिन पहले भी सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर की जिसमें वो पिंक और ग्रीन साड़ी में नजर आ रही थी. बड़े बड़े झुमके, लहराता पल्लू और कर्ली हेयर में सपना ने ऐसा जादू चलाया कि उनका ये अंदाज भी फैंस को भा गया. इस वीडियो पर भी लोगों ने जमकर प्यार लुटाया.
सपना का हाल ही में टुन्ना-टुन्ना टाइटल से गाना रिलीज हुआ है जिसे काफी पसदं किया जा रहा है. रिलीज होते ही इस गाने को 7 दिनों के भीतर ही 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे