Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक ऐसी डांसर हैं, जिनके ठुमकों पर आज भी लोग अपना दिल लुटाते हैं. वो जहां जाती हैं, वहां लोगों की भीड़ लग जाती है. लेकिन कभी-कभार इसी भीड़ के कारण वो मुसीबत में भी पड़ जाती हैं. एक बार तो परफॉर्म करते-करते उनके साथ ऐसा हादसा हुआ कि वो शायद अब तक ना भूल पाई हों.


सपना के संग बदतमीजी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपना नाम कमाने के लिए काफी मेहनत की है और कई बार तो उन्हें लाइव शो में ही ऐसी दिक्कत भी झेलनी पड़ी कि वो शर्म से लाल हो गई थीं. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक शख्स उनके साथ छेड़खानी करने की कोशिश कर रहा था और वहां जनता बस मुंह बांधे ताक रही थी. पिछले दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें साफ नजर आ रहा था कि कैसे एक युवक जबरदस्ती सपना के पास पहुंच जाता है और उनके साथ बदतमीजी करता है.


 



 


बीच शो में की छेड़छाड़


हरियाणवी डांसर को कई बार अपने लाइव शो में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने वालों मनचलों का सामना करना पड़ता है. सपना (Sapna Choudhary) अपने डांस शो में इस तरह के मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) स्टेज पर लाल ड्रेस में हरियाणवी सॉन्ग 'तेरे मुंह पर सूट करेगा बैरण ढाटा मारना' पर पर परफॉर्म कर रही हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का उनके बिलकुल करीब आ जाता है और उनसे गलत व्यवहार करने की कोशिश करता है. सपना भी समझदारी से उस लड़के को खुद से दूर भगाती हैं.


ताकते रहे लोग


जिस वक्त वो लड़का बदतमीजी करता है तभी ऑडियंस में बैठे बड़े बुजुर्ग हंसते और मोबाइल पर वीडियो बनाते देखे जा सकते हैं जिस पर सपना (Sapna Choudhary) भड़कती भी हैं. इस तरह के कई वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जो सपना के पुराने दिनों की कड़वी यादें ताजा करते हैं. सपना का ये वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है.


यह भी पढ़ें- 'ग्रैंड मस्ती' करने वाली एक्ट्रेस अब राजनीति में उतरीं, वेब सीरीज में दिखाई बोल्डनेस


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें