South Indian Horror Movies in Hindi: हॉरर मूवीज (Horror Movies) के शौकीन हैं लेकिन डर और खौफ का आसानी से अहसास नहीं कर पाते हैं तो आपको यहां बताई जा रही फिल्में जरूर देखनी चाहिए. खौफ से रूबरू कराने वाली ये साउथ इंडियन फिल्में (South Indian Movies) देखने वालों के पसीने छूटने लगते हैं. इतना ही नहीं डर के मारे कांपते हुए हनुमान चालीसा जाप करने लग जाते हैं, अगर आपको भी ऐसा ही कुछ एक्सपीरियंस करना है तो यहां बताई जा रही साउथ इंडियन हॉरर फिल्में जरूर देखें, यह साउथ इंडियन फिल्में हिंदी में भी मौजूद हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

U-Turn: कन्नड़ मूवी यू-टर्न (U-Turn Horror Movie) में सुपर नैचुरल पॉवर को दिखाया गया है. इस फिल्म के लेखक पवन कुमार है, साथ ही फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ ने मुख्य भूमिका अदा की है. फिल्म में ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों की अचानक होने वाली मौतों को दिखाया गया है. इस फिल्म को हिंदी में एमएक्स प्लेयर (Mx Player) पर देख सकते हैं.


Pizza: यह साउथ इंडियन फिल्म खौफ से रूबरू कराती है. ये एक ऐसे पिज्जा डिलीवरी करने वाले की कहानी है जो एक दिन अचानक एक घर में फंस जाता है और अपने साथ हो रही अजीबो-गरीब घटनाओं को महसूस करता है. इस हॉरर मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं. 


RajMahal: जैसा नाम वैसी फिल्म, ये हॉरर मूवी (South Indian Horror Movie) एक पुराने राजमहल के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है. फिल्म में एक पुराने राजमहल में रहने वाली कुछ शक्तियां लोगों को खूब सताती हैं. हॉरर कॉमेडी फिल्म आपका खूब मनोरंजन कर सकती है. इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर (Mx Player) पर देखा जा सकता है.


Kanchana: सुपरहिट हॉरर मूवी कंचना (Kanchana in Hindi) आज भी दर्शकों के बीच खूब मशहूर है. इस फिल्म में एक ऐसे लड़के की कहानी है जो भूतों से खूब डरता है. लेकिन एक दिन उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिसके बाद वह लड़कियों की तरह व्यवहार करने लगता है. इस फिल्म को यूट्यूब पर या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर देखा जा सकता है. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं