Vikram Vedha VS. PS1: ऐश्वर्या की फिल्म को मिलेगी बढ़िया ओपनिंग, ऋतिक-सैफ को जरूरत अच्छे रिव्यू की
Hrithik Roshan Film Opening: विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 आमने-सामने हैं. सबकी नजरें इस पर हैं कि इन फिल्मों को ओपनिंग कैसी मिलेगी. हालांकि ऐश्वर्या स्टारर फिल्म का बड़ा कलेक्शन तमिल से आएगा, लेकिन माना जा रहा है कि हिंदी डब में वह ऋतिक की फिल्म को कड़ी टक्कर देगी.
Ponniyin Selvan Part 1 Opening: शुक्रवार को रिलीज हो रही ऋतिक रोशन-सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा को लेकर फिलहाल वह क्रेज नहीं दिख रहा है, जो दो हफ्ते पहले ब्रह्मास्त्र की रिलीज के समय था. दूसरी तरफ तमिल फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 (पीएस1) अपने ट्रेलर द्वारा जगाई जिज्ञासा की वजह से अच्छी ओपनिंग की तरफ बढ़ रही है. पीएस 1 पैन-इंडिया फिल्म है और इसे बाहुबली सीरीज की फिल्मों के अंदाज में प्रमोट किया जा रहा है. ट्रेड के जानकारों की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर निर्देशक मणि रत्नम की यह फिल्म हिंदी में भी दर्शकों को आकर्षित कर सकती है. कोईमोई डॉट कॉम के अनुसार पीएस1 की पहले दिन की एडवांस बुकिंग 11.30 करोड़ रुपये के ऊपर रही है और शुक्रवार को ओपनिंग का आंकड़ा 15 से 16 करोड़ रुपये हो सकता है. निश्चित ही इसमें सबसे बड़ा योगदान तमिल वर्जन का रहेगा.
रीमेक के ट्रीटमेंट पर नजर
फिल्म ट्रेड के जानकारों के अनुसार 2017 में आई तमिल विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक को सबसे बड़ा सहारा फिल्म समीक्षाओं और वर्ड ऑफ माउथ का रहेगा. हालांकि फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान हैं, लेकिन रीमेक फिल्मों को लेकर इधर हिंदी के दर्शकों में खास उत्साह नहीं दिखा और अगस्त में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा जैसी बड़ी फिल्म पिट चुकी है. जो हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक थी. विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं है. बॉलीवुड लाइफ के अनुसार विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग भले ही लाल सिंह चड्ढा और गंगूबाई काठियावाड़ी से आगे निकल चुकी है, लेकिन ब्रह्मास्त्र और भूल भुलैया 2 से पीछे है. फिल्म के 66 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जबकि भूल भुलैया 2 के 1.03 लाख तथा ब्रह्मास्त्र के 3.02 लाख टिकट एडवांस बुक हुए थे. अब लोगों की नजर इस बात पर है कि ऋतिक की रीमेक फिल्म का ट्रीटमेंट कैसा है, अगर वह बढ़िया रहा तो दर्शक फिल्म देखने जा सकते हैं.
सिंगल स्क्रीन या मल्टीप्लेक्स
विक्रम वेधा एक्शन थ्रिलर फिल्म है. ट्रेड के जानकारों का कहना है कि आम तौर पर एक्शन थ्रिलर फिल्में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती हैं और इसकी शुरुआत छोटे शहरों के सिंगल स्क्रीन थियेटरों से होती है. फिल्म ट्रेड के कई लोगों के लिए मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो चुकी है और वे इसे बेहतरीन फिल्म बताते हुए कह रहे हैं कि यह एक्शन फिल्म सिंगल स्क्रीन के साथ मल्टीप्लेक्स के दर्शकों को भी पसंद आएगी. निश्चित ही विक्रम वेधा अपने प्रमोशन में पीछे रह गई है. ऐसे में अगर फिल्म को आने वाले दिनों में अच्छे रिव्यू मिलते हैं और दर्शक पॉजिटिव बात करते हैं, तभी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाएगी. हालांकि कई थियेटरों में ब्रह्मास्त्र अभी चल रही है और उससे भी इसे कड़ी टक्कर मिलेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर