Amrapali Dubey and Nirahua Affair: अगर भोजपुरी इंडस्ट्री में कोई जोड़ी हिट है तो वो है निरहुआ और आम्रपाली दुबे की. यूं तो कई और जोड़ियां ऐसी हैं जिन्हें साथ में देखना लोग पसंद करते हैं. लेकिन इन दोनों का कोई जवाब नहीं. ये स्क्रीन पर आते हैं तो धूम मच जाती है और अपनी केमिस्ट्री से ये पर्दे पर आग लगा देते हैं. आम्रपाली ने अपने करियर का आगाज निरहुआ के साथ हिट फिल्म से किया था. इस फिल्म के सुपरहिट होने के साथ-साथ दोनों की जोड़ी भी लोगों के दिलों में घर कर गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 से ज्यादा फिल्मों में साथ कर चुके काम 
निरहुआ और आम्रपाली दुबे 25 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों ने पहली बार निरहुआ हिंदुस्तानी में काम किया था इनकी जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया लिहाजा हर बार निर्देशक इन्हें साथ ही साइन करने लगे. एक के बाद एक दोनों फिल्में साइन करते चलते गए और इनकी जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट हो गई. 2014 से लेकर अब तक दोनों 25 से ज्यादा फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं और हर फिल्म पर्दे पर सुपरहिट रही है. इनकी केमिस्ट्री के चलते ही इनके इश्क के चर्चे भी खूब होते हैं. 



प्यार से है दोनों को इंकार
निरहुआ यानि दिनेश लाल यादव पहले से शादीशुदा हैं और पिता भी बन चुके हैं तो वहीं आम्रपाली ने अब तक शादी नहीं की है. दोनों की नजदीकियां देख अक्सर इनके रिश्ते को लेकर बातें होती रहती हैं. फिल्मी पर्दे पर ही नहीं बल्कि राजनीतिक मंच पर भी दोनों साथ नजर आते हैं. ऐसे में इनकी मोहब्बत के चर्चे भला कैसे ना हों. लेकिन दोनों ही हमेशा अपने रिश्तों पर चुप्पी साध लेते हैं. उनके हिसाब से वो सिर्फ अच्छे दोस्त है और इस रिश्ते को वो शिद्दत से निभा रहे हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं