Swara Bhasker in a Pakistani Designer Lehenga for Walima: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के लीडर फहाद अहमद (Fahad Ahmad) से शादी की जिसके सभी फंक्शन खूब धूम-धाम से, दिल्ली में हुए. स्वरा भास्कर की शादी के पहले हुई हल्दी, मेहंदी और संगीत में एक्ट्रेस के लुक्स को फैंस ने बहुत पसंद किया है, अपनी शादी पर स्वरा बहुत सुंदर लग रही थीं. हाल ही में, एक्ट्रेस के वलीमे या वेडिंग रिसेप्शन (Swara Bhasker Wedding Reception) की तस्वीरें सामने आई हैं जिन्होंने कई नेटिजेन्स को शॉक कर दिया है! दरअसल इन फोटोज में एक्ट्रेस ने जो जोड़ा पहना है, वो सब्यसाची (Sabyasachi), मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) या अबूजानी संदीप खोसला (Abujani Sandeep Khosla) जैसे किसी भारतीय डिजाइनर ने नहीं डिजाइन किया है. एक्ट्रेस के रिसेप्शन का लहंगा पाकिस्तान से आया है, इसे वहां के एक डिजाइनर ने डिजाइन किया है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Pakistan से आया Swara Bhasker के वेडिंग रिसेप्शन का लहंगा


जैसा कि हमने आपको अभी बताया, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद (Swara Bhasker Fahad Ahmad Marriage) की शादी के सभी के फंक्शन दिल्ली में किये गए जिसके बाद दूल्हे के परिवार ने कपल के लिए एक और रिसेप्शन होस्ट किया जो बरेली में हुआ था. इस रिसेप्शन के लिए स्वरा भास्कर ने बेज रंग का लहंगा पहना है जो काफी खूबसूरत है और एक रॉयल लुक दे रहा है. इस लहंगे को पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान (Ali Xeeshan) ने डिजाइन किया है. 


 मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट वीडियो  उर्फी जावेद लेटेस्ट वीडियो
 सपना चौधरी लेटेस्ट वीडियो  नोरा फतेही लेटेस्ट वीडियो
 मोनालिसा लेटेस्ट वीडियो  मौनी रॉय लेटेस्ट वीडियो
 दिशा पाटनी लेटेस्ट वीडियो  जाह्नवी कपूर लेटेस्ट वीडियो
 रुबीना दिलैक लेटेस्ट वीडियो  अवनीत कौर लेटेस्ट वीडियो


स्वरा के रिसेप्शन की फोटोज हुईं वायरल 


पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान (Ali Xeeshan) ने स्वरा का यह लहंगा डिजाइन किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने लहंगे की एक फोटो शेयर की थी और सबको बताया था कि उनका ये खूबसूरत जोड़ा सरहद पार से आया है और वो इससे बहुटी खुश हैं. जहां स्वरा के फैंस उनके इस लहंगे की तारीफ कर रहे हैं, ऐसे भी कई लोग हैं जो एक्ट्रेस को देशद्रोही बुला रहे हैं और पाकिस्तानी डिजाइनर से लहंगा डिजाइन करवाने के लिए बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. 



हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे