90s के पॉपुलर शो सोन परी के दीवाने थे बच्चे, मृणाल कुलकर्णी घर-घर हो गई थीं फेमस
Mrinal Kulkarni ने 90s के पॉपुलर टीवी शो सोनपरी की कुछ पुराने फोटोज शेयर की हैं. इस शो को याद करते हुए एक्ट्रेस ने इसे अपना अब तक का सबसे फेवरेट शो कहा.
Son Pari Tv Show: मृणाल कुलकर्णी (Mrinal Kulkarni) ने 2000 से 2006 तक आए अपने शो 'सोन परी' को याद करते हुए कहा कि यह शो सही समय पर आया था. शो के बारे में बात करते हुए मृणाल ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही खास शो था. मेरा बेटा अक्सर यह कहता था कि कैसे मेरा काम उसे या उसकी उम्र के लोगों को पसंद नहीं आता. लेकिन, सही समय पर 'सोन परी' आ गई.
आज की पीढ़ी भी करती है पसंद
मृणाल ने कहा- 'ये देखकर खुशी होती है कि कैसे न केवल पुरानी पीढ़ी, बल्कि आज के बच्चे भी 'सोन परी' देखते हैं और मुझे इतना प्यार और सम्मान देते हैं.' इस मैजिकल शो की कहानी एक यंग लड़की फ्रूटी की है. जिसे एक जादुई गेंद मिलती है. इस गेंद को रगड़ने पर वह सोन परी और उसके दोस्त अल्टू नामक परी को बुला सकती है.
'पैठणी' में आएंगी नजर
मृणाल कुलकर्णी जल्द ही 'पैठणी' में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह शो एक मां और बेटी की कहानी है, जो अपनी आखिरी पैठणी साड़ी बुनते समय कई चैलेंजेस का सामना करती है. शो में ईशा सिंह, शिवम भार्गव, सैयद जफर अली और संगीता बालचंद्रन भी नजर आएंगे. इस शो के बारे में एक्ट्रेस ने कहा- 'जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे बुनाई की दुनिया की ओर अट्रैक्शन महसूस हुआ और मैंने इसकी बातें सीखने का फैसला किया. यहां तक कि एक छोटे से क्रैश कोर्स ने भी मुझे यह सिखाया कि यह कितना चैलेंजिंग है.'
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.