Aashram 3 Trailer: बदनाम `आश्रम` की कहानी लेकर फिर लौटे बाबा निराला, इस बार यू टर्न लेना होगा ज्यादा मुश्किल
Aashram 3 वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हर कोई इस ट्रेलर को देखने के बाद बाबा निराला के बदनाम आश्रम की चर्चा कर रहा है.
Aashram 3 Trailer: फैंस का लंबे वक्त का इंतजार 'आश्रम 3' (Aashram 3) के ट्रेलर के साथ खत्म हो गया. इस ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस ट्रेलर में ना केवल बाबा निराला अपने बदनाम आश्रम में नजर आ रहे हैं. बल्कि उनके भक्त नारे लगाते हुए भी दिखे. इस ट्रेलर के रिलीज होते ही ये साफ हो गया कि पहले दो सीजन की तरह 'आश्रम 3' भी सोशल मीडिया पर आग लगा देगा.
एक बदनाम आश्रम
खास बात है कि इस बार 'आश्रम 3' को लेकर एक बदनाम आश्रम टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है. जिससे ये तो साफ है कि इस बार भी बॉबी देओल (Bobby Deol) बाबा निराला बनकर अपनी काली करतूतों को अंजाम देंगे. इस ट्रेलर में दर्शकों के एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए हर तरह के सीन्स का तड़का लगाया गया है.
वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार
इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इस वेब सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खास बात है कि इस बार वेब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) ने त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) के साथ-साथ बॉलीवुड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) का भी तड़का लगाया है. जिससे इतना तो साफ है कि बॉबी देओल फिर से इस वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स देते नजर आएंगे. ये वेब सीरीज 3 जून को रिलीज होगी. जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
धमाकेदार था टीजर का डायलॉग
इस वेब सीरीज का जितना धमाकेदार ट्रेलर है उतना ही टीजर भी था. छोटे से टीजर में जहां बाबा निराला क भक्ति में लीन लोगों को दिखाया गया था तो वहीं टीजर के आखिर में एक ऐसा डायलॉग बोला गया था जो इस वेब सीरीज का निचोड़ है. ये डायलॉग है- 'एक बार जो आश्रम आ गया ना, तो कोई यू टर्न तो ना है.'
यह भी पढ़ें- Urfi Javed Sister Asfi Look: हुस्न की मलिका हैं उर्फी जावेद की छोटी बहन, गोवा बीच पर दिखाया सबसे हॉट लुक
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें