Amitabh Bachchan Dream Not Come True: सालों बाद 'केबीसी 16' के मंच से अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उनकी एक इच्छा अधूरी रह गई और वो अब कभी पूरी भी नहीं हो पाएगी. ये ख्वाहिश उनके फिल्मी करियर से जुड़ी है. बिग बी ने ये बातें हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन करने आई टीम से कही. कुछ राज खोले जिसमें फेवरेट एक्टर और जिंदगी के 'मलाल' की बात थी. कार्तिक आर्यन और विद्या बालन बिग बी की इन बातों को सुन हैरान रह गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीदा रहमान हैं फेवरेट एक्ट्रेस
इस बातचीत में अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने वहीदा रहमान को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस बताया और मीना कुमारी संग काम न कर पाने पर अफसोस जाहिर किया. अमिताभ के किस्सों को सुनकर विद्या बालन दंग रह गईं और उन्होंने कहा- 'मुझे आपकी हीरोइन बनना अच्छा लगेगा. बातों को सुनकर कार्तिक आर्यन ने कहा 'सर, मुझे भी आपकी हीरोइन बनना अच्छा लगेगा! ये सुनते ही सभी हंसने लगे.


 



 


कहां है ये छोटा 'विजय'? कभी निभाता था अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल, पॉपुलर होते ही अचानक छोड़ी एक्टिंग, अब कर रहा ये काम


वहीदा रहमान के बारे में बात करते हुए मेगास्टार ने बताया कि कैसे 'प्यासा' के गाने के शॉट ने उनकी हेल्प से वो अपना बेस्ट दे पाए. अमिताभ बच्चन ने कहा- 'फिल्म 'प्यासा' में वहीदा रहमान के क्लोज-अप को भी याद किया. उस क्लोज-अप शॉट को पूरा करने में दो या तीन टेक लगे थे. इन दिनों ये सब बहुत जल्दी हो जाता है, लेकिन तब ऐसा नहीं होता था.' 


'कड़े पहरे' में सलमान खान, परिंदा भी नहीं मार सकता पर....Bigg Boss 18 के सेट पर 60 सुरक्षाकर्मी करेंगे जान की रखवाली


इस बात है अफसोस
विद्या बालन और कार्तिक आर्यन के साथ बातचीत के दौरान अमिताभ ने 1962 की कल्ट फिल्म 'साहिब बीबी और गुलाम' पर भी बात की. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे मीना कुमारी जी के साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला और इस बात का मुझे अफसोस है.' 'साहिब बीवी और गुलाम' में एक गाना है - 'ना जाओ सैयां' जिसमें उन्होंने इतना शानदार काम किया कि मैं उन्हें देखता रह गया.' आपको बता दें, अमिताभ बच्चन आखिरी बार 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म में नजर आए थे. इसमें उन्होंने कल्कि का रोल प्ले किया था. जो दीपिका के होने वाले बच्चे की फिल्म में दुश्मनों को रक्षा करता है.


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​