नई दिल्ली: अनुपमा (Anupama) का छोटा बेटा समर और उसकी गर्लफ्रेंड नंदिनी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ है. जिसे खत्म करने और उन दोनों के रिश्ते को बचाने की कोशिश अनुपमा कर रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि झगड़ा होने के बाद अनुपमा के बेटे का दिल अब किसी और लड़की पर आ गया है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि समर की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो इसी ओर इशारा कर रही है. 


झगड़े के बाद दूसरी लड़की संग दिखा समर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समर ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो किसी और लड़की के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. खास बात है कि समर इस लड़की के साथ बेहद खुश भी नजर आ रहे हैं.


जानें क्या है पूरा माजरा


दरअसल, समर यानी कि पारस कलनावत जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. इस गाने के बोल हैं- 'तुम सुबह.' इसी गाने का एक छोटा सा वीडियो पारस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो अपनी को-स्टार संग रोमांटिक पोज देते दिखे. इस वीडियो के कैप्शन में पारस ने लिखा- 'इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. 'तुम सुबह'...जल्द ही.'


 



 


क्या चल रहा अनुपमा में


'अनुपमा' (Anupama) में आप देखेंगे कि काव्या वनराज को धमकी देगी कि अगर वो दुखी रही तो वनराज का जीना हराम कर देगी. काव्या की बातें सुनकर वो गुस्से में तिलमिलाते हुए वहां से चला जाएगा. वनराज काव्या से बचने की कोशिश करेगा. दूसरी तरफ बापूजी इस बात से दुखी होंगे कि उनके बेटे और बहू इस तरह आए दिन लड़ते रहते हैं. बा-बापूजी रोते हुए जीके से त्योहार को बर्बाद करने पर माफी मांगेंगे. 


सबके आंसू पोछेगा अनुज


अनुज दुखी हुए बा और बापूजी को बड़े प्यार से समझाएगा. काव्या कुछ ऐसे फैसले लेगी, जिससे तो यही लग रहा है कि शाह परिवार की मुश्किलें और बढ़ सकती है. समर भी नंदिनी को समझाने की कोशिश करता है कि क्यों उसने काव्या को गलत कहा था. इस लड़ाई से अनुपमा भी दुखी हो जाएगी और अनुपमा को खुश करने का बीड़ा अनुज उठाएगा. 


 


यह भी पढ़ें- विक्की कौशल की गैरमौजूदगी में ऐसे टाइमपास कर रहीं कैटरीना, ये है सबूत


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें