ओटीटी की दुनिया में अपनी धमक दिखाने आ रहा `अनुपमा` वेब सीरीज, रिलीज होंगे इतने एपिसोड
टीवी शो `अनुपमा` (Anupama) के अगर आप डाई हार्ड फैन हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही अनुपमा शो ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाला है और जिसका साफ मतलब है कि वो टीवी ही नहीं ओटीटी अपना कब्जा जमाने आ रहा है.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को खूब भाते हैं. इस शो से जुड़े हर कलाकार ने लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई है और अगर आप भी इस शो के तगड़े वाले फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जी हां, जल्द ही अनुपमा शो भी ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने वाला है. जिसका मतलब है कि अनुपमा अब ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी अपना जादू बिखेरेगा.
ओटीटी पर रिलीज होगा अनुपमा
टीवी की दुनिया का सबसे मशहूर शो में से एक 'अनुपमा' (Anupama) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शो ने को लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद इस शो के फैंस खुशी के मारे पागल हो सकते हैं. इस शो से जुड़ी हुई खबर ये है कि मेकर्स ने 'अनुपमा' का प्रीक्वल लाने का फैसला किया है. इसे टीवी नहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा. तो चलिए आपको इस प्रीक्वल से जुड़ी सारी जानकारी देते है. कब और कहां देखने को मिलेगा और क्या होगी कहानी.
11 एपिसोड में रिलीज होगी सीरीज
'अनुपमा' (Anupama) शो के फैंस के लिए हमारे पास एक खास खबर. इस शो के मेकर्स प्रीक्वल आने की तैयारी कर रहे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि हॉटस्टार ने राजन शाही (Rajan Shahi) को शो के प्रीक्वल के लिए एप्रोच किया था. राजन को ये काफी पसंद आया और वो इसके लिए तैयार हो गए. बताया जा रहा है इस सीरीज में कुल 11 एपिसोड होंगे. अभी तक इस सीरीज के रिलीज होने की तारीख का पता नहीं चल पाया है.
सीरीज में दिखाया जाएगा शो का प्रीक्वल
'अनुपमा' शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के फैसले के बाद लोगों को इस प्रीक्वल की स्टारी जानने का सबसे ज्यादा मन कर रहा होगा. तो बताता चले कि 11 एपिसोड की सीरीज में अनुपमा (Rupali Ganguly) और वनराज (Sudhanshu Pandey) की जिंदगी की शुरूआती कहानी लोगों तक पहुंचाई जाएगी. इस सीरीज के जरिए आप अनुपमा और वनराज की जिंदगी में आई खटास की वजह से रूबरू होंगे. अब देखना ये होगी की क्या ये सीरीज भी 'अनुपमा' शो की हिट रहती है, या फिर इसका डब्बा गोल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- डाइट छोड़ खाने पर तेजी से टूट पड़ीं करीना कपूर, बिरयानी के आगे भूलीं सबकुछ
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें