Anupamaa Spoiler Alert: श्रुति पर टूटा दुखों का पहाड़, अपनी मां को बेइज्जत करेगी आद्या; तोषू के जमीन पर नहीं टिक रहे पैर!
Anupamaa Today Episode: अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में श्रुति पर दुखों का पहाड़ टूटता दिखाई देगा. तो वहीं आद्या एक बार फिर अपनी मां अनुपमा की बेइज्जती करती दिखाई देगी.
Anupamaa 2nd March 2024 Written Episode: अनुपमा सीरियल की कहानी एक बार फिर ट्विस्ट की तरफ मुड़ने वाला है. लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में देखने को मिलेगा कि श्रुति, अनुपमा (Anupama) से मिलने के लिए रेस्टोरेंट आती है. वहां श्रुति अपने दिल की बात अनुपमा को बता रही होती कि बार-बार अनुज का फोन आता है. लेकिन श्रुति फोन नहीं उठाती. तभी अनुज दौड़ा-दौड़ा रेस्टोरेंट आता है और श्रुति को बताता है कि जिस फ्लाइट से उसके पैरेंट्स आ रहे थे, वह क्रैश हो गई है. श्रुति यह सुनकर फूट-फूटकर रोने लगती है और फिर बेहोश हो जाती है.
श्रुति पर दुखों का पहाड़ टूटा!
अनुपमा सीरियल (Anupamaa Serial) के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा श्रुति जो पहले से ही अनुज और अनुपमा को लेकर परेशान थी, वह अब अपने पैरेंट्स के मौत की खबर सुनकर बुरी तरह से टूट जाएगी. बेसुध श्रुति को अनुज और अनुपमा घर लेकर आएंगे. अनुपमा और अनुज साथ में दुख बांट ही रहे होंगे कि आद्या आ जाएगी. आद्या जो इन ख्यालों में है कि श्रुति के पैरेंट्स आने के बाद अनुपमा उनकी लाइफ से चली जाएगी. जब वह अनुपमा को अपने घर में देखती है तो बौखला जाती है.
अपनी मां की बेइज्जती करेगी आद्या!
गुस्से में आद्या अपना आपा खो बैठेगी और अनुपमा (Rupali Ganguly) को बहुत बुरा-भला कहेगी. यह सब बातें अनुपमा चुपचाप सुनती रहेगी लेकिन अनुज अपनी बेटी पर गुस्सा कर बैठेगा. अनुज चिल्लाते हुए आद्या को अपनी मां से माफी मांगने के लिए कहेगा. लेकिन आद्या की नाक पर गुस्सा सवार रहेगा.
तोषू के नहीं टिक रहे जमीन पर पैर!
अनुपमा (Anupamaa Latest Episode) के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि परी अपनी मां किंजल से साइकिल की जिद्द कर रही होती है तभी तोषू आता है और परी को हां कर देता है. किंजल उसे समझाती है कि कोई गड़बड़ ना करे. लेकिन तोषू अपने ख्वाबों की खिचड़ी किंजल को सुनाने लगता है और कहता है कि वह जल्द ही अनुज की कंपनी से क्लाइंट्स बनाएगा और अपनी खुद की इवेंट कंपनी खोलेगा. किंजल अपने पति की बातें सुनकर थोड़ा परेशान होती है. वहीं सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह फैमिली अमेरिका आ गई हैं...अब देखना होगा कि अनुपमा की कहानी आगे क्या मोड़ लेती है.