नई दिल्ली: एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' (Bigg Boss) फेम अर्शी खान (Arshi Khan) ने शो को लेकर बड़ी बात कही है. अर्शी को लगता है कि इस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए मशहूर हस्तियां अनावश्यक विवाद पैदा करती हैं. क्योंकि शो का हिस्सा बनने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. 


मजेदार है लोगों को ऐसा देखना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्शी खान (Arshi Khan) ने बताया, 'सेलिब्रिटीज के बीच हमेशा एक गलत धारणा होती है कि अगर वे सस्ते विवादास्पद कृत्यों में शामिल होते हैं, तो यह उन्हें बिग बॉस के घर में आसानी से प्रवेश करने के योग्य बनाता है. जब शो पास होता है, तो हमें बहुत सारी विवादास्पद खबरें पढ़ने को मिलती हैं. खुशी के बीच झगड़े के बारे में, विवाहित जोड़े, बलात्कार के मामले और बेवकूफी भरे सोशल मीडिया के बयान. यह देखना मजेदार होता है कि लोग किस तरह गिर सकते हैं.'


दर्शकों को बताया स्मार्ट


अर्शी खान (Arshi Khan) को लगता है कि 'बिग बॉस' एक बड़ा अवसर है, लेकिन दर्शक इतने स्मार्ट हैं कि वे शो में लोगों के व्यक्तित्व को समझ सकते हैं. वह कहती हैं 'ऐसे कई प्रतियोगी हैं जिन्होंने शो में भाग लिया है, लेकिन आज कहीं नहीं हैं. कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें दर्शक 'बीबी वाले' के रूप में संदर्भित करते हैं. यह जीवन भर का अवसर है और भाग लेते समय बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है. दर्शकों को बेवकूफ बनाना वास्तव में आसान नहीं है.'


इसे भी पढ़ें: Shanaya Kapoor ने डेब्यू के पहले बोल्ड PHOTOS से मचाया तहलका, छा गया अंदाज


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें