नई दिल्ली:  'बिग बॉस 15' ग्रैंड फिनाले में निशांत भट ने 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर शो को अलविदा कह दिया.खास बात है कि प्रतीक सहजपाल निशांत से 3 सेकंड पीछे रह गए और ये मौका निशांत के हाथ लग गया.


घरवालों के बीच हुआ ब्रीफकेस टास्क


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बॉस के अब तक के 5 विजेता शो के अंदर पैसों से भरा बैग लेकर गए. ये विजेता श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, गौहर खान, गौतम गुलाटी और रुबीना दिलैक हैं. ये सभी घर के अंदर गए और घरवालों को टास्क दिया. इस टास्क के दौरान सभी घरवालों ने हिस्सा लिया. टास्क में प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) महज 3 सेकंड से पीछे रह गए और बाजी निशांत भट मार ले गए.



अब बचे 4 फाइनलिस्ट 


अब शो में 4 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. 'टिकट टू फिनाले' में जीत हासिल करके करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल हैं. इनमें से कोई एक शो की ट्रॉफी जीतेगा.


 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


 


सलमान खान के गले लगकर रोईं शहनाज


बिग बॉस का 15 ग्रैंड फिनाले का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वीडियो में आप देखेंगे कि सलमान खान (Salman Khan) शहनाज को स्टेज पर बुलाते हैं. स्टेज पर आते ही शहनाज के आंख में आंसू आ जाते हैं और सलमान खान से कहती हैं कि आपको देखकर थोड़ा इमोशनल हो गई हूं. इसके बाद शहनाज सलमान खान के गले लगकर रोने लगती हैं.सलमान खान  (Salman Khan) शहनाज (Shehnaaz Gill) को गले लगाकर उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं. इसके बाद वो खुद भी रोने लगते हैं. जिसे देखकर इतना साफ है कि सिद्धार्थ शुक्ला इन दोनों के लिए कितने खास थे.


 



इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 15: सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर फूट-फूटकर रोए सलमान खान और शहनाज; देखें Video


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें