नई दिल्ली: 'बिग बॉस 15' ट्रॉफी जीतने की रेस से रश्मि देसाई घर से बेघर हो गई हैं. खास बात है कि रश्मि देसाई का घर से बेघर होने वाला टास्क कंटेस्टेंट्स की मां के द्वारा ही करवाया गया. जिसमें रश्मि देसाई उनकी मां के द्वारा ही घर से बेघर हुईं.


शो में आईं कंटेस्टेंट्स मां


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बिग बॉस 15' फिनाले में घर में बचे 6 फाइनलिस्ट्स करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट और रश्मि देसाई की मां शामिल हुईं.


ये था टास्क


सभी कंटेस्टेंट्स की मां स्टेज पर आईं. सलमान खान ने सभी को एक स्टैंडी दिया जिसमें 6 कंटेस्टेंट के चेहरे बने हुए थे. सलमान खान ने कहा कि आपको एक-एक करके सभी के मास्क को हटाना होगा जिसके पीछे लिखा होगा कि वो सुरक्षित  हैं या फिर नहीं. ऐसे में आखिर में निशांत भट और रश्मि देसाई के स्टैंडी से मास्क हटना बाकी था. इन दोनों  की मां ने एक साथ मास्क हटाया. जिसमें रश्मि देसाई के मास्क के पीछे रेड साइन था. इस तरह से रश्मि देसाई घर से बेघर हो गईं.



रश्मि देसाई ने कहा- शमिता को जीतना चाहिए


बेघर होने के बाद रश्मि देसाई जैसे ही स्टेज पर आईं तो उनसे कई सवाल किए गए. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि शो कौन जीतेगा. इस पर रश्मि देसाई ने शमिता शेट्टी का नाम लिया.


फिनाले में शमिता-तेजस्वी का झगड़ा


फिलाने में एक बार फिर तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी का झगड़ा देखने को मिला. शमिता ने कहा कि आप माफी मांगने के बाद भी अपने आप को जस्टीफाई नहीं कर सकते. इस पर तेजस्वी ने कहा कि उनके कहने का मतलब वो नहीं था. उनका एक सिर्फ रिएक्शन था. 


इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 15 Finale: 3 सेकंड इस कंटेस्टेंट पर पड़ गए भारी, पैसों से भरा बैग लेकर इस खिलाड़ी ने छोड़ा शो


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें