Bigg Boss 16: Shalin Bhanot ने Sumbul Touqeer को बनाया टारगेट! अब मुंह पर लगाया `कीचड़`
Bigg Boss 16 Upcoming Episode: बिग बॉस के घर में एक बार फिर सत्ता पलट होने वाला है. सत्ता के लिए शालीन (Shalin Bhanot) अपना असली रंग दिखाते हुए नजर आएंगे.
Bigg Boss 16 Latest Episode Update: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के अपकमिंग एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क को लेकर खूब बवाल देखने को मिलेगा. रानी निमृत कौर (Nimrit Kaur Ahluwalia) की सत्ता को गिराने के लिए शालीन भनोट (Shalin Bhanot), प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) भिड़ंते हुए नजर आएंगे. बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी के लिए सुम्बुल (Sumbul Touqeer) अपनी जान लगाती हुई नजर आएगी. वहीं सुम्बुल को हराने के लिए शालीन भनोट (Shalin Bhanot) औऱ प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) हाथ मिला लेंगे.
शालीन भनोट ने लगाई सुम्बुल के चेहरे पर कीचड़
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Latest Episode) के लेटेस्ट एपिसोड में शालीन भनोट एक बार फिर से अपना आपा खोते दिखाई देंगे. बिग बॉस (Bigg Boss 16) के टास्क के अनुसार कैप्टेंसी टास्क जीतने के लिए विरोधी के कपड़ों पर कीचड़ लगाना होगा लेकिन खुन्नस निकालने के लिए शालीन (Shalin Bhanot Bigg Boss), सुम्बुल के चेहरे वाले बोर्ड पर कीचड़ लगाते हुए नजर आएंगे. इसके बाद सुम्बुल (Sumbul Bigg Boss 16) शालीन पर खूब भड़कती हुई नजर आएंगी. शालीन भी अपनी बदत्तमीजी पर उतर आएंगे लेकिन हर बार सच्चाई और फेयर गेम खेलने की नसीहत देने वाली प्रिंयका शालीन का साथ देती नजर आएंगी.
कैप्टेंसी के लिए प्रियंका ने दी अंकित को चुनौती
प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) जो अब तक अपने दोस्त अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की ढाल बनकर खड़ी थीं. अब वह कैप्टेंसी जीतने के लिए अपने ही दोस्त को खुल्लम-खुल्ला चुनौती देती नजर आने वाली हैं. बिग बॉस के घर में पल में बदलते रिश्तों का ये खेल खूब मजेदार होने वाला है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं